हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने भी एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो दनानीर मुबीन की नकल उतारती नज़र आ रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पिछले दिनों पाकिस्तान पेशावर की रहने वाली दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था. वीडियो में दनानीर पार्टी के दौरान कुछ अजीब अदांज में अपना इंट्रोडक्शन करा रही थी. जिसके बाद दनानीर को "Pawri Girl" का नाम दे दिया गया.
यह भी पढ़ें: किम कार्दशियन ने शेयर की न्यूड PHOTO, पिछले दिनों ही तीसरे पति से मांगा है तलाक
दनानीर के इस वीडियो के बाद से लोग अपने-अपने हालात के मुताबिक वीडियो बनाकर उसकी नकल कर रहे हैं. यहां तक कि हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने भी एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो दनानीर मुबीन की नकल उतारती नज़र आ रही हैं. सपना चौधरी ने दो दिन पहले यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है.
वीडियो में सपना कह रहा हैं,"हेलो, ये मैं हूं, ये हमारी स्क्रिप्ट है और ये दिमाग की दही हो रही है." इसके अलावा दनानीर मुबीन की बात करें तो उन्होंने कहा था,"ये हमारी कार है, ये हम हैं, ये हमारी पावरी हो रही है."
बता दें कि सपना चौधरी इस समय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. हाल ही में उनका "बटेऊ कंजूस" और "मिल्की" सॉन्ग रिलीज हुए हैं. जो यूज़र्स को खूब पसंद आ रहे हैं और धमाल मचा रहे हैं. "बटेऊ कंजूस" गाने को आरके लहरी ने लिखा है. सुरेंद्र रोमियो और अन्नू कादयान (Anu Kadyan) ने गाने को गाया है.
देखिए गाना:-
ZEE SALAAM LIVE TV