Hamas Chief Ismail Haniyeh Killed: इजराइल और गाज़ा युद्ध से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हमास का चीफ इस्माइल हानियाह मारा गया है. उसकी मौत ईरान में हुई है. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Hamas Chief Ismail Haniyeh Killed: इजराइ और हमास के जारी जंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हमास प्रमुख इस्माइल हानियाह की ईरान में हत्या. ग्रुप ने इस बात की पुष्टि कर दी है. बता दें, हाल ही में इजराइल पर हिज़बुल्लाह के हमले के बाद मुल्क ने कहा था कि वह इसका खतरनाक तरीके से बदला लेने वाला है.
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाकर हमास प्रमुख इस्माइल हानियाह और उनके एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई है. ईरानी सरकारी मीडिया ने बताया कि हमला बुधवार सुबह हुआ और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
आईआरजीसी के बयान में इस बात का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया कि हानियाहकी हत्या कैसे हुई. सरकारी टीवी ने बुधवार सुबह उनकी मौत की खबर दी थी. एक दिन पहले ही हानियाह ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई और राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से मुलाकात की थी.
बयान में हमास नेता की मौत पर फिलिस्तीन के लोगों, मुस्लिम दुनिया और प्रतिरोध मोर्चा के लड़ाकों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है. हमास के एक बयान में कहा गया है कि एक "इजरायली" छापे में तेहरान में फिलिस्तीनी समूह के नेता इस्माइल हानियाह की उनके आवास पर हत्या कर दी गई. इससे पहले मंगलवार को हानियाह ने ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था और ईरान के सर्वोच्च नेता से मुलाकात की थी.
हमास राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य मूसा अबू मरज़ूक ने कहा कि इस्माइल हानियाह की "कायरतापूर्ण" हत्या "अनसुलझी नहीं रहेगी". इससे पहले मंगलवार को हानियाहईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और ईरान के सर्वोच्च नेता से मिले थे.
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ अपनी बैठक के दौरान हमास और फिलिस्तीन के लिए तेहरान के समर्थन की प्रशंसा करने के कुछ घंटों बाद ही फिलिस्तीनी नेता की हत्या कर दी गई.