जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सनीचर सिक्योरिटी फोर्सेज़ और दहशतगर्दों के बीच हुई तसादुम में दो दहशतगर्द मारे गए थे जबकि इस एनकाउंटर में फौज के एक कर्नल और मेजर समेत 5 जवान शहीद हो गए थे.
Trending Photos
जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा के बेगपोरा में फौज को बड़ी कामयाबी मिली है. फौज के जवानों ने हिज्बुल कमांडर रियाज़ नायकू को मार गिराया. रियाज़ नायकू पर 12 लाख का इनाम था. इससे पहले पुलवामा (Pulwama) जिले के अवंतीपोरा के जनूबी इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेज़ और दहशतगर्दों के बीच जारी तसादुम में तीन दहशतगर्द मारे गए. सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने अवंतीपोरा के पंपोर को घेर लिया जहां अभी भी दहशतगर्दों के छिपे होने का खदशा है.
Jammu and Kashmir: Hizbul Commander Riyaz Naikoo has been eliminated by security forces in an encounter. pic.twitter.com/ewPE5ux7Ae
— ANI (@ANI) May 6, 2020
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सनीचर सिक्योरिटी फोर्सेज़ और दहशतगर्दों के बीच हुई तसादुम में दो दहशतगर्द मारे गए थे जबकि इस एनकाउंटर में फौज के एक कर्नल और मेजर समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद हंदवाड़ा जिले में ही पीर को एक बार फिर दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ की एक पट्रोलिंग टीम पर हमला किया था, जिसमें 3 CRPF जवान शहीद हो गए.
Zee Salaam Live TV