UP News: बढ़ रहा मुजफ्फरनगर का मामला; प्रदर्शन करने वाले 700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2480637

UP News: बढ़ रहा मुजफ्फरनगर का मामला; प्रदर्शन करने वाले 700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में निखिल त्यागी नाम के शख्स ने कथित तौर पर इस्लाम धर्म के खिलाफ बयानबाजी की. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. अब तकरीबन 500 से 700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज की गई है.

UP News: बढ़ रहा मुजफ्फरनगर का मामला; प्रदर्शन करने वाले 700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इस्लाम धर्म के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की. इससे नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मामले में करीब 500 से 700 लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और निषेधाज्ञा के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. 

इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात हंगामा उस समय शुरू हुआ जब एक युवक निखिल त्यागी की तरफ से सोशल मीडिया पर इस्लाम के खिलाफ की गई टिप्पणी पर उसे गिरफ्तार किया गया, लेकिन इस बीच यह अफवाह फैल गई कि पुलिस ने उसे छोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि बताया कि इस बात से गुस्साए लोग इकट्ठा हो गए और बुढ़ाना कस्बे में प्रदर्शन करते हुए कांधला मार्ग जाम कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम खत्म कराया. पुलिस ने बुढ़ाना कस्बे में फ्लैग मार्च किया और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी.

यह भी पढ़ें: शख्स ने फेसबुक पर डाली प्रोफेट मोहम्मद स0. के खिलाफ पोस्ट; पुलिस ने लिया एक्शन

लोगों ने प्रदर्शन किया
पुलिस ने बताया कि एहतियातन कस्बे में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के ताल्लुक से जमीयत उलमा-ए-हिंद के शहर अध्यक्ष मुफ्ती नाजेर अहमद की शिकायत पर मुल्जिम निखिल त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया. बंसल ने बताया कि मुल्जिम के छोड़ दिये जाने की अफवाह पर नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया.

500-700 लोगों के खिलाफ प्रदर्शन
आदित्य बंसल ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मुल्जिम गिरफ्त में है, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया. पुलिस और प्रशासनिक के सीनियर अधिकारियों ने लोगों से शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) अभिषेक सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि 500 से 700 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं, जिन्होंने सड़क जाम कर आपत्तिजनक नारे लगाए, अफवाह फैलाई और गिरफ्तार आरोपी निखिल त्यागी की दुकान पर पथराव किया.

आचार संहिता लागू
अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीन मामले दर्ज किए हैं, जिनमें एक निखिल त्यागी के खिलाफ और दो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ है. उन्होंने यह भी कहा कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है और जिले में निषेधाज्ञा लागू है.

Trending news