Delhi Muharram: मुहर्रम के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, पढें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2337874

Delhi Muharram: मुहर्रम के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, पढें पूरी डिटेल

Delhi Muharram Traffic Advisory: दिल्ली में मुहर्रम के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. जुलूस की वजह से कई जगहों पर जाम देखने को मिल सकता है. पूरी खबर पढ़ें.

Delhi Muharram: मुहर्रम के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, पढें पूरी डिटेल

Muharram Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने 16-17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम के दौरान शहर भर में होने वाले ताजिया जुलूसों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. मंगलवार को रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से जुलूस निकलेगा और कमरा बंगश, चितली क़बर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाज़ार और हौज़ काज़ी से गुज़रेगा. जुलूस फिर उसी रास्ते से वापस आएगा.

मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी

दूसरा जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती से शुरू होकर कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से होते हुए उसी रास्ते से वापस आएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि निजामुद्दीन, ओखला और महरौली से ताजिया सीधे कर्बला जाएंगे.

पूर्व, उत्तर-पूर्व, शाहदरा, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण और पश्चिम जिलों में भी ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे. बुधवार को सुबह 11 बजे जुलूस पुनः उसी मार्ग से होकर कलां महल में इकट्ठा होकर कर्बला, जोर बाग की ओर बढ़ेगा.

कैसा रहेगा बसों का रूट

दिल्ली में देश बंधु गुप्ता रोड पर अजमेरी गेट और उससे आगे जाने वाली बसें आराम बाग में रुकेंगी और चित्रगुप्त रोड-पहाड़गंज से वापस आएंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें भी आराम बाग में रुकेंगी. कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से होकर उद्यान मार्ग पर रुकेंगी और काली बाड़ी मार्ग से वापस आएंगी. पूर्वी और मध्य जिलों से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें सिकंदरा रोड से होकर जाएंगी और मंडी हाउस पर रुकेंगी और भगवान दास रोड-तिलक मार्ग से वापस आएंगी.

एडवाइजरी के मुताबिक, स्थानीय जुलूसों की वजह से मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, आनंद विहार टर्मिनल के पास रोड नंबर 56, पंखा रोड और जखीरा से किशनगंज तक नजफगढ़ रोड पर यातायात बाधित हो सकता है. दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक जामा मस्जिद रोड, चावड़ी बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, आसफ अली रोड, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस का आउटर सर्किल, रफी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, अरबिंदो मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, जनपथ, संसद मार्ग, तुगलक रोड, अशोका रोड, केजी मार्ग, लोधी रोड और जोर बाग रोड पर यातायात नियंत्रित रहेगा.

Trending news