Eid 2024: देशभर में आज यानी 11 अप्रैल को ईद बड़ी धूमधाम से मनाई गई है. पूरे मुल्क में ईद को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है. अफराद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाईयां दे रहे हैं.
Trending Photos
Eid 2024: देशभर में आज यानी 11 अप्रैल को ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की गई है. पूरे मुल्क में ईद को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है. अफराद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाईयां दे रहे हैं. दिल्ली में मौजूद जमा मस्जिद में ईद-उल-फित्र की नमाज अदा करने के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग एक गले लगाते हुए नजर आए. वहीं, इस खास मौके पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, यूपी की पूर्व सीएम मायावती और विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ईद की बधाई दी है.
#WATCH | Delhi: Devotees gather at Jama Masjid to offer prayers, on the occasion of Eid-ul-Fitr. pic.twitter.com/Id3OsJDGxv
— ANI (@ANI) April 11, 2024
पीएम मोदी ने दी ईद की बधाई
इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएँ. यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें.' ईद मुबारक!"
Best wishes on Eid-ul-Fitr. May this occasion further spread the spirit of compassion, togetherness and peace. May everyone be happy and healthy. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2024
राष्ट्रपति ने दी ईद की मुबारकबाद
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ईद-उल-फित्र के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ये ईद का ये त्योहार एकता और सद्भाव बढ़ाने वाला यह त्योहार है. हमें माफ और दान करने की शिक्षा भी देता है. ईद गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करने और उनके साथ खुशियां बांटने का मौका है. यह त्योहार हमें शांतिपूर्ण जीवन जीने और समाज की खुशहाली और समृद्धि के लिए काम करने की प्रेरणा देता है." उन्होंने लिखा, "आइए, ईद के पवित्र त्योहार पर प्रेम, करुणा और परोपकार के मानवीय आदर्शों का प्रचार करें."
सभी देशवासियों को पावन पर्व 'सरहुल' की हार्दिक शुभकामनाएं। नव-वर्ष के आगमन का प्रतीक यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव रखने का संदेश देता है। मेरी मंगलकामना है कि सभी देशवासी पर्यावरण संरक्षण को महत्व दें और मानवता के कल्याण के लिए मिलकर कार्य करें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 11, 2024
नीतीश कुमार ने भी दी बधाई
ईद के मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ईद की बधाई देते हुए लिखा, "खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए."
ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं। खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 11, 2024
मायावती ने दी मुबारक दिन पर बधाई
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ईद की बधाई देते हुए लिखा, देश और दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाईयों-बहनों तथा उनके परिवार वालों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद और शुभकामनाएं. आपसी मेलजोल, भाईचारा, सौहार्द और शान्ति हर प्रदेश और देश के विकास के लिए बहुत ज़रूरी, जिसमें ही सबका हित निहित. ख़ुशी मिल-बांट कर मनायें.."
देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाईयों-बहनों तथा उनके परिवार वालों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं। आपसी मेलजोल, भाईचारा, सौहार्द एवं शान्ति हर प्रदेश व देश के विकास के लिए बहुत ज़रूरी, जिसमें ही सबका हित निहित। ख़ुशी मिल-बांट कर मनायें।
— Mayawati (@Mayawati) April 11, 2024
राहुल गांधी ने दी बधाई
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "आप सभी को ईद मुबारक, एकजुटता और उदारता की भावना सभी के लिए खुशी और समृद्धि लाए."
आप सभी को ईद मुबारक।
May the spirit of togetherness and generosity bring happiness and prosperity for all. pic.twitter.com/a2usBhZsCO
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 10, 2024