बुर्किना फासो में कब्जे के लिए हो रहा संघर्ष; जोर आजमाईश में 100 सेना और आम लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2402507

बुर्किना फासो में कब्जे के लिए हो रहा संघर्ष; जोर आजमाईश में 100 सेना और आम लोगों की मौत

Burkina Faso News: बुर्किना फासों में आतंकवादी हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. हमले के कई वीडियो सामने आए हैं. मरने वालों में सैनिक भी शामिल हैं.

बुर्किना फासो में कब्जे के लिए हो रहा संघर्ष; जोर आजमाईश में 100 सेना और आम लोगों की मौत

Burkina Faso News: मध्य बुर्किना फासो के एक गांव में अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों द्वारा सप्ताहांत में किए गए हमले में कम से कम 100 ग्रामीणों और सैनिकों की मौत हो गई. एक विशेषज्ञ ने हमले से जुड़े वीडियो देखने के बाद यह जानकारी दी. इस हमले को संघर्षग्रस्त बुर्किना फासो में इस वर्ष हुए सबसे घातक हमलों में से एक बताया जा रहा है. सुरक्षा थिंक टैंक ‘सौफान सेंटर’ के वरिष्ठ अनुसंधान ‘फेलो’ वसीम नस्र ने बताया कि राजधानी औगाडौगू से 80 किलोमीटर दूर बार्सालोघो कम्यून के ग्रामीण सुरक्षा चौकियों और गांवों की रक्षा के लिए बनाई जा रही खाइयों की खुदाई के काम में सुरक्षा बलों की शनिवार को मदद कर रहे थे. 

अल-कायदा ने ली हमले की जिम्मेदारी
नस्र के मुताबिक, इस दौरान अल-कायदा से जुड़े जमात नुसरत अल-इस्लाम अल-मुस्लिमीन (JNIM) समूह के आतंकवादियों ने गांव में गोलीबारी शुरू कर दी. अल-कायदा ने रविवार को एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली. उसने काया शहर के बार्सालोघो में "एक सैन्य चौकी पर पूर्ण नियंत्रण" हासिल करने का दावा किया. काया रणनीतिक लिहाज से अहम शहर है, जहां सुरक्षा बलों और औगाडौगू पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे आतंकी संगठनों के बीच कई मुठभेड़ हो चुकी हैं. नस्र ने बताया कि हमले से जुड़े वीडियो में कम से कम 100 शवों की गिनती की गई है. 

यह भी पढ़ें: Balochistan Firing: कारों और बसों से उतारा, ज़ात पूछी और फिर मारी गोली; 37 की मौत

वीडियो में क्या है?
इन वीडियो में गोलीबारी की आवाज के बीच खाइयों और फावड़ों के पास पड़ा शवों का ढेर दिखाई दे रहा है. बुर्किना फासो के सुरक्षा मंत्री महामदौ सना ने रविवार को कहा कि सरकार ने हमले का करारा जवाब दिया. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों की वास्तविक संख्या नहीं बताई, लेकिन कहा कि मृतकों में सैनिक और नागरिक शामिल हैं. सना ने कहा, हम इस क्षेत्र में ऐसी बर्बरता स्वीकार नहीं करेंगे. सरकार ने सभी प्रभावित लोगों को चिकित्सा एवं अन्य मानवीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. अधिकारी लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news