Nigeria News: नाइजीरियाई सेना ने आतंकी विरोधी अभियान के तहत देशभर में पिछले एक सप्ताह में 187 आतंकियों को मार गिराया है. इसके अलावा 262 अन्य को अरेस्ट किया है. पिछले चार के नाजीरियाई सेना के द्वारा ये अभियान चलाया जा रहा है.
Trending Photos
Nigeria News: नाइजीरियाई सेना का देशभर में आतंकी विरोधी अभियान जारी है. इस अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह में सेना ने 187 आतंकियों को मार गिराया है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह देश भर में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया था, जिसमें नाइजीरियाई सेना ने करी दो सौ संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है. इसके अलावा 262 अन्य को अरेस्ट किया है.
नाइजीरियाई सेना के स्पोक्सपर्सन एडवर्ड बूबा ने शनिवार को राजधानी अबुजा में एक बयान में कहा कि 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच 19 संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के सामने सरेंडर किया है. उन्होंने कहा, "सेना ने अपने आतंकवाद-विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता हासिल की है. इस दौरान उत्तर-पश्चिमी राज्य सोकोटो के एक गांव में कुख्यात आतंकवादी संदिग्ध अबू बकर इब्राहिम को भी अरेस्ट किया गया है. उसे हाबू डोगो के नाम से भी जाना जाता है."
आतंकियों के खिलाफ 8 महीने जारी है ये अभियान
सेना के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि हाबू डोगो देश में सबसे वांटेड टेररिस्ट सरगनाओं में से एक है. उसका नाम नाइजीरिया और पड़ोसी देश नाइजर की सिक्योरिटी एजेंसियों की लिस्ट में शामिल था. उल्लेखनीय है कि अगस्त महीने में भी नाइजीरियाई सैनिकों ने आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था. इसमें कम से कम 140 संदिग्ध बंदूकधारियों को मार गिराया गया था. तब भी सेना के प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने बयान में कहा था कि इस अवधि के दौरान सेना ने 135 अन्य लोगों को अरेस्ट किया है.
यह भी पढ़ें:- क्या इजरायल पर जल्द हमला करेगा ईरान? सर्वोच्च नेता के बयान के क्या हैं मायने, समझें
76 बंधकों को कराया मुक्त
बूबा के मुताबिक, कुल 76 बंधकों को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया गया. इसके अलावा सेना ने 241 अलग-अलग हथियार और 3,254 राउंड गोला-बारूद भी बरामद किए थे.
यह भी पढ़ें:- Video: हिजाब वाले ईरान में बिना कपड़ों के घूमने लगी लड़की; हैरान करने वाली है वजह