सीरिया में कब होगा चुनाव, नए नेता अहमद अल-शरा ने किया सबकुछ क्लियर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2580352

सीरिया में कब होगा चुनाव, नए नेता अहमद अल-शरा ने किया सबकुछ क्लियर

Syria News: सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद के तख्तापलट के बाद देश में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. सीरिया में कई मोर्चों पर लड़ाई चल रही है. इस दौरान इजरायल ने सीरिया के एक इलाके पर कब्जा कर लिया है. इस बीच देश के नए नेता ने सीरिया के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है.

सीरिया में कब होगा चुनाव, नए नेता अहमद अल-शरा ने किया सबकुछ क्लियर

Syria News: सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद देश का भविष्य क्या होगा, इस पर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. इस बीच सीरिया के नए नेता अहमद अल-शरा ने सीरिया के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. सीरिया के नए नेता ने कहा कि युद्ध से तबाह देश में इलेक्शन कराने में 4 साल तक का वक्त लग सकता है.

यह पहली बार है जब नए सीरियाई नेता ने संभावित चुनावी समय-सारिणी पर टिप्पणी की है, क्योंकि अल-शरा के हयात तहरीर अल-शाम (HTS) की अगुआई में विपक्षी लड़ाकों ने तीन सप्ताह पहले लंबे वक्त से सत्ता पर काबिज बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया था. 

कितने दिनों तैयार होगा संविधान
अल-शरा ने 29 दिसंबर को सऊदी अरब के सरकारी प्रसारक अल अरबिया से कहा कि नए संविधान का मसौदा तैयार करने में तीन साल तक का समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव चार साल बाद होंगे, क्योंकि देश को वोटर लिस्ट तैयार करने से पहले जनगणना करानी होगी. किसी भी सार्थक इलेक्शन के लिए व्यापक जनसंख्या जनगणना करानी होगी.

पड़ोशी देशों से होगा अच्छा संबंध- अल-शरा
अल-शरा ने कहा कि सीरियाई लोगों को लगभग एक साल में अपने देश में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि HTS - सीरिया में सबसे प्रभावशाली सैन्य और राजनीतिक शक्ति को एक राष्ट्रीय संवाद सम्मेलन में भंग कर दिया जाएगा. अल-शरा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब दमिश्क में नई सरकार अपने पड़ोसियों को बहुजातीय देश में शांति और स्थिरता का भरोसा दिलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि सीरिया किसी के लिए भी परेशानी का सबब नहीं बनेगा.

रूस के साथ कैसा होगा संबंध
अल-शरा ने कहा कि सीरिया ने रूस के साथ रणनीतिक हित साझा किए हैं, जो 13 साल के सीरियाई युद्ध के दौरान अल-असद का करीबी सहयोगी और सैन्य समर्थक था, उन्होंने अपनी सरकार द्वारा पहले दिए गए सुलह के संकेतों को दोहराया. इस महीने, उन्होंने कहा कि रूस के साथ सीरिया के संबंधों को साझा हितों की पूर्ति करनी चाहिए.

Trending news