महाराष्ट्र: अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam824332

महाराष्ट्र: अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि करीब 2:00 बजे लगी.

महाराष्ट्र: अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि करीब 2:00 बजे लगी. हालांकि आग लगने के बाद 17 में से 7 बच्चों को बचा लिया गया.

यह भी पढ़ें: इन तरीकों से पीते हैं दूध तो हो जाए सावधान, नहीं तो फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

जानकारी के अनुसार, सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में जिस वक्त आग लगी तब वहां कुल 17 नवजात बच्चे मौजूद थे. आग लगने की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन तब तक 10 बच्चों की आग में झुलसकर मौत हो गई. हालांकि बाद में 7 मासूमों को बचाने में कामयाबी भी मिली.

यह भी पढ़ें: मर्दों के लिए बहुत फायदेमंद है दूध और छुहारा, मिलते हैं ये चमत्कारिक फायदे

बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. लोग अस्पताल में आग कैसे लगी इसकी जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं अन्य लोग इसे अस्पताल की लापरवाही करार दे रहे हैं. अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा है.

यह भी पढ़ें: लव जिहाद पर HC ने कहा- महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने पर मिलेगी 3 लाख की आर्थिक गारंटी

इस वारदात PM मोदी ने ट्वीट करके अपनी हमदर्दी का इजहार किया है. PM ने लिखा है कि महाराष्ट्र के भंडारा की दिल दहलाने वाली घटना में हमने 10 बेशकीमती जिंदगियों को खो दिया है. मैं पीड़ित परिवारों के साथ सहानभूति रखता हूं और इस दुख की घड़ी में उनके साथ हूं. पीएम मोदी ने हादसे में घायल सभी लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है.

यह भी पढ़ें: क्या आपने देखा है Sapna Chaudhary का ये डांस? जमकर वायरल हो रहा है VIDEO

इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी भंडारा जिला अस्पताल की चाइल्ड केयर यूनिट में आग की घटना पर दुख व्यक्त किया है. सरकार द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि हादसे के बारे में पता चलते ही CM ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की और पूरी घटना की तत्काल जांच का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से भी बात की है और उन्हें भी जांच के लिए निर्देशित किया गया है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news