असम में जहरीली मशरूम खाने से 24 घंटे में 13 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1151551

असम में जहरीली मशरूम खाने से 24 घंटे में 13 लोगों की मौत

पूर्वी असम के चराईदेव, डिब्रूगढ़, शिवसागर और तिनसुकिया जिलों के चाय बागान समुदाय के 35 लोगों को पिछले पांच दिनों में एएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

अलामती तस्वीर

गुवाहाटीः असम में जंगली जहरीले मशरूम के सेवन से एक बच्चे सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) के अधीक्षक प्रशांत दिहिंगिया ने कहा कि जंगली मशरूम का सेवन करने वाले ज्यादातर लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि कई अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.

जंगली मशरूम के सेवन के खिलाफ जन जागरूकता जरूरी
दिहिंगिया ने कहा कि पूर्वी असम के चराईदेव, डिब्रूगढ़, शिवसागर और तिनसुकिया जिलों के चाय बागान समुदाय के 35 लोगों को पिछले पांच दिनों में एएमसीएच में भर्ती कराया गया है, क्योंकि वे मशरूम खाने के बाद बीमार पड़ गए थे. भर्ती किए गए 35 में से पिछले 24 घंटों में 13 की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हर साल जंगली मशरूम खाने से कई लोग बीमार हो जाते हैं और उनमें से कुछ दम तोड़ देते हैं. लोग जंगली मशरूम की पहचान नहीं कर सके, जो हानिकारक होती है और खाने लायक नहीं होती है. दिहिंगिया ने कहा कि जंगली मशरूम के सेवन के खिलाफ जन जागरूकता जरूरी है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news