राजस्थान हुकूमत के अफसरों का कहना है कि लाश को प्लास्टिक की थैली से बाहर निकाला गया था और कई लोगों ने उसे दफनाने के दौरान छुआ था.
Trending Photos
सीकर: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले के एक गांव में एक कोरना से मुत्तासि पीड़िता की लाश को मुबैयना तौर पर दफनाने के बाद लगभग 21 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस लाश को दफनाते वक्त कोविड प्रोटोकॉल पर अमल नहीं किया गया था.
राजस्थान कांग्रेस के सदर और रियासत के वज़ीरे तालीम गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा हल्का सीकर के खीरवा गांव से हाल ही में इस घटना की खबर मिली थी.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग दंपति ने इरफान पठान पर लगाया बहू से अवैध संबंध का आरोप, खुदकुशी की दी धमकी
राजस्थान हुकूमत के अफसरों का कहना है कि लाश को गुजरात से लाया गया था और गांव में आखिरी रसूमात की आदाइगी किए जाने के बाद लाश के करीब आए लगभग 21 लोगों की जान चली गई. अफसरों, कोविड करोना मरीज़ की लाश को 21 अप्रैल को गांव लाया गया था और 100 से ज्यादा लोग आखिरी रसूमात में शामिल हुए थे और यहां कोविड प्रोटोकॉल पर अमल नहीं किया गया था.
अफसरों ने बताया कि लाश को प्लास्टिक की थैली से बाहर निकाला गया था और कई लोगों ने उसे दफनाने के दौरान छुआ था. हालांकि, लक्ष्मणगढ़ के एक अफसर कुलराज मीणा ने कहा कि 21 मौतों में से केवल कोविड-19 की वजह से 3-4 मौतें हुई हैं.
ये भी पढ़ें: हैरतअंगेज: एक महिला ने एक साथ 9 बच्चों को दिया जन्म ........
ताज़ा अपडेट के मुताबिक, कई अफसरों ने ये खबर मिलने का बाद एक मेडिकल टीम के साथ इस गांव का दौरा किया है. गांव के फौरन साफ-सफाई के हुक्म दिए गए हैं और कोरोना के सामुदायिक फैलाव की जांच की जा रही है.
(इनपुट-आईएएनएस)
Zee Salam Live TV: