पुलिस ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान हुकूमत की हिमायत करने वाले कथित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए पूरे असम से चौदह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
गुवाहाटी: अफगानिस्तान भर में बंदूक की ज़ोर कब्जा करने वाले तालिबानियों के लिए हिमायत का इज़हार करने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. असम में सोशल मीडिया पर तालिबान का समर्थन करने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
पुलिस ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान हुकूमत की हिमायत करने वाले कथित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए पूरे असम से चौदह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, आईटी अधिनियम और सीआरपीसी की मुख्तलिफ दफाद के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: 150 भारतीयों को साथ ले गए तालिबानी, लंबी पूछताछ के बाद काबुल एयरपोर्ट पर छोड़ा
असम पुलसि ने कहा, 'हम अलर्ट हैं और आपत्तिजनक पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी कर रहे हैं.' उनके मुताबिक, कामरूप मेट्रोपोलिटन, बारपेटा, धुबरी और करीमगंज जिलों से दो-दो लोगों की गिरफ्तारी हुई. वहीं दरांग, काचर, हैलाकांडी, दक्षिण सलमारा, गोलपारा और होजाई जिलों से एक-एक शख्स की गिरफ़्तारी हुई.
ये भी पढ़ें: काबुल पहुंचा तालिबान का को-फाउंडर मुल्ला ग़नी, नई हुकूमत बनाने पर होगा मंथन
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल वायलेट बरुआ ने कहा कि असम पुलिस सोशल मीडिया पर तालिबान की हिमायत में टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, उन्होंने ट्वीट किया, 'हम इस तरह के लोगों के खिलाफ मुज्रिमाना मामले दर्ज कर रहे हैं. अगर आपकी नजर में कोई ऐसी चीज आती है तो बराहे करम पुलिस से राब्ता करें.'
(इनपुट- भाषा)
Zee Salaam Live TV: