तमाम आज़मीने हज को लगवानी होगी कोरोना वैक्सीन, जानिए इस बार कैसा होगा सफर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam822389

तमाम आज़मीने हज को लगवानी होगी कोरोना वैक्सीन, जानिए इस बार कैसा होगा सफर

इस साल अब तक 700 महिलाओं ने मेहरम (बगैर किसी मर्द साथ के जाने वाली) के बगैर हज पर जाने के लिए अर्ज़ी दी है.

तमाम आज़मीने हज को लगवानी होगी कोरोना वैक्सीन, जानिए इस बार कैसा होगा सफर

नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्ताब अब्बास नकवी ने मंगल के रोज़ बताया है कि हिंदुस्तान हज पर जाने वालों को टीका लगाने की तैयारी की जा रही है. यह जानकारी उन्होंने हज कमेटी की अफसरों और हर ग्रुप आयोजकों के साथ एक मीटिंग के दौरान दी. 

यह भी देखें: भारी बर्फबारी में गर्भवती महिला को 12KM पैदल लेकर गया परिवार, नहीं मिली एंबुलेंस

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि हज पर जाने के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख 10 जनवरी है और अब तक 700 महिलाओं ने मेहरम (बगैर किसी मर्द साथ के जाने वाली) के बगैर हज पर जाने के लिए अर्ज़ी दी है. जबकि पिछले बिना मेहरम के जाने के लिए 2100 महिलाओं ने अर्ज़ी दी थी. 

यह भी देखें: बेटी की खुशी में सलमान ने 400 लोगों के मुफ्त में काटे बाल, अरबाज-सोहेल ने भी मनाया जश्न

पहली बार वसूली जाएगी फीस
जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब इस साल पहली बार आज़मीन हज से वीजा फीस के नाम पर 300 रियाल वसूलेगा. जोकि करीब 6 हज़ार से ज्यादा हिंदुस्तानी रुपये बनते हैं. 

यह भी देखें: ...जब Saudi Prince ने लगाई शुतुरमुर्ग के साथ रेस, देखें मजेदार VIDEO

45 सीटर में बस में बैठेंगे सिर्फ 15 लोग
इससे पहले खबरें थीं कि आज़मीन हज को हज के दौरान (हज के लिए जाने वाले लोग) एक से दूसरी जगह ले जाते वक्त बसों में भी सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करना होगा और 45 सीटर बस में सिर्फ 15 लोग हो सवार हो सकेंगे. सऊदी अरब सरकार लोगों की तादाद के हिसाब से किराया वसूल करेगी. इसके अलावा बस में सैनिटाइज़र का इंतेज़ाम होगा. हर आज़मीन के लिए मास्क लाज़मी होगा. 

यह भी देखें: जब अचानक अपने कर्मचारी का हाल जानने उसके घर पहुंच गए रतन टाटा

गर्भवती (हामला) महिलाएं नहीं जा सकेंगी:
एक खबर के मुताबिक इस बार हज पर जाने के लिए हामला महिलाओं को इजाज़त नहीं दी जाएगी. इसके अलावा कैंसर, किडनी, दिल के मरीज़ भी हज पर नहीं जा सकेंगे. वहीं 18 साल से कम और 65 साल से ज्यादा की उम्र के लोग भी इस साल हज से महरूम रहेंगे.

Trending news