चार्जशीट के मुताबिक आरोपियों ने NH-09 पर टोल प्लाजा पर ओवैसी को टारगेट करके उन्हें मारने की पूरी तैयारी कर ली गई थी.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में असदउद्दीन उवैसी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट के मुताबिक ओवैसी पर हमला करने वाले सचिन और शुभम ने अपना जुर्म कुबूला है.
इंडिया टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक दोनों ने बताया कि उनकी इच्छा एक बड़ा हिंदूवादी नेता बनने की थी, इसलिए वह मुस्लिम सांसद को मारकर मशहूर होना चाहते थे.
दरअसल उत्तर प्रदेश में आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ ओवैसी पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ था जब वह यूपी चुनाव से पहले अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे. उन पर तीन फरवरी को हमला हुआ था. ओवैसी पर हापुड़ में टोल प्लाजा पर हमला हुआ था. उनपर गोली चलाई गई थी. हमले में ओवैसी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.
हमले में अब चार्जशीट दाखिल की गई है. पुलिसि के मुताबिक जारी चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपी सचिन और शुभम ओवैसी की हत्या करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने उन पर हमला किया. ओवैसी की हत्या करने का मकसद बड़ा हिंदूवादी नेता बनना था.
यह भी पढ़ें: रोप-वे हादसे में बचाए गए 41 लोग, मंत्री ने कहा- एजेंसी को किया जाएगा बैन
चार्जशीट के मुताबिक आरोपियों ने NH-09 पर टोल प्लाजा पर ओवैसी को टारगेट करके उन्हें मारने की पूरी तैयारी कर ली गई थी.
चार्जशीट के मुताबिक अगर उत्तर प्रदेश में ओवैसी की हत्या हो जाती तो पूरे प्रदेश का माहौल खराब हो जाता. कई लोग इस बिगड़े हुए माहौल में राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करते.
हापुड़ पुलिस ने अपनी चार्जशीट में हथियार सप्लाइ करने वाले आलिम को भी आरोपी बनाया है.
Live TV: