अयोध्या को मिला 14 करोड़ का अंतरराज्यीय बस स्टेशन, मिलेंगी ये आधूनिक सर्विसेज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam922348

अयोध्या को मिला 14 करोड़ का अंतरराज्यीय बस स्टेशन, मिलेंगी ये आधूनिक सर्विसेज

अयोध्या धाम बस स्टेशन में ऐसी बसों के संचालन की सहूलियत मुहैया की गई है. ऐसी बसों से सफर करने वाले टूरिस्ट्स के बैठने के लिए ऐसी वेटिंग हाल भी बनवाया गया है.

अयोध्या को मिला 14 करोड़ का अंतरराज्यीय बस स्टेशन, मिलेंगी ये आधूनिक सर्विसेज

अयोध्या/मनमीत गुप्ता: अयोध्या को सालों बाद आधुनिक बस स्टेशन की सौगात मिल गई है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 14 करोड़ की लागत से पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए बस स्टेशन का नाम अयोध्या धाम बस स्टेशन रखा है. अयोध्या धाम बस स्टेशन अंतरराज्यीय बस अड्डा के तौर पर तैयार किया गया है. जहां पर एक बार में 41 बसों को खड़ा कर संचालन किया जाएगा. अयोध्या धाम बस स्टेशन में बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी इस बस स्टेशन का उद्घाटन नहीं किया गया है. 

अयोध्या धाम बस स्टेशन में ऐसी बसों के संचालन की सहूलियत मुहैया की गई है. ऐसी बसों से सफर करने वाले टूरिस्ट्स के बैठने के लिए ऐसी वेटिंग हाल भी बनवाया गया है. बस स्टेशन में महिलाओं और पुरुषों के लिए आधुनिक डॉरमेट्री भी बनाया गया है. जहां पर मुसाफिर रात के वक्त ठहर सकेंगे. यही नहीं इस बस स्टेशन में आधुनिक शौचालय की भी इंतेजाम किया गया है. पीने के पानी के लिए साफर पाने के कूलर भी लगाए गए हैं.

fallback

अयोध्या धाम बस स्टेशन पहुंचे परिवहन विभाग के प्रधान प्रबंधक संचालन विनीत सेठ व प्रधान प्रबंधक संजय शुक्ल ने बस स्टेशन के संचालन की व्यवस्था का जायज़ा लिया. प्रधान प्रबंधक संजय शुक्ल का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार का उत्तराखण्ड, राजस्थान, दिल्ली , बिहार राज्यों से पारस्परिक समझौता है. परिवहन विभाग इन राज्यों से अयोध्या आने वाले पर्यटकों को साधन मुहैया कराए जाएंगे. अयोध्या धाम बस स्टेशन के शुरू होने से टूरिस्ट के अयोध्या आने का सिलसिला बढ़ेगा और अयोध्या का रोजगार भी बढ़ेगा और परिवहन विभाग की आमदनी में भी इजाफा होगा. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news