इश्क में चोट खाए B.Pharma युवक ने खोली 'बेवफा चायवाला’ नाम से दुकान; प्रेमी जोड़ों को खास ऑफर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1126851

इश्क में चोट खाए B.Pharma युवक ने खोली 'बेवफा चायवाला’ नाम से दुकान; प्रेमी जोड़ों को खास ऑफर

बिहार के नवादा में एक ऐसे प्रेमी भी हैं जो प्यार में धोखा खाने के बाद चाय की दुकान खोल ली, ताकि लोगों को भी उनकी विफल प्रेम कहानी का पता चल सके. चाय को स्थानीय लोग भी खूब पसंद करते हैं.

बेबफा चायवाले

नवादाः ऐसे तो प्यार में धोखा खाए प्रेमियों और प्रेमिकाओं को भटककर गलत कदम उठाने की खबरें आपने सुनी होगी, लेकिन बिहार के नवादा में एक ऐसे प्रेमी भी हैं जो प्यार में धोखा खाने के बाद चाय की दुकान खोल ली. ’बेबफा चायवाले’ नाम से इस चाय दुकान में सफल प्रेमी जोडों में मुफ्त में चाय पिलायी जाती है. इस चाय की दुकान पर प्रेमी जोडों के लिए विशेष ऑफर है. चाय को स्थानीय लोग भी खूब पसंद करते हैं.

लड़की से सच्चा प्यार करते थे बेवफा चायवाले 
’बेवफा चायवाले’ दुकान के मालिक मंटन कुमार पिछले कई वर्षों से एक लड़की से प्रेम संबंध में थे, लेकिन बेरोजगारी के कारण प्रेमिका ने मंटन को छोड़ दिया. मंटन उस लड़की से सच्चा प्यार करते हैं. मंटन बताते हैं कि प्रेमिका के छोड़ जाने के बाद वे काफी सदमे थे, लेकिन छह महीने गुजर जाने के बाद उन्हें लगा कि वे कुछ ऐसा रोजगार करेंगे, जिससे लोगों को भी इस विफल प्रेम कहानी का पता चल सके.

अक्सर लोगों को प्यार में धोखा ही मिलता है
इसके बाद उसने नगर के गांधी स्कूल के बगल में चाय दुकान खोलने का निर्णय ले लिया और उसका नाम भी ’बेवफा चायवाला’ रख दिया.मंटन का मानना है कि बहुत कम लोगों को प्यार नसीब होता है. अक्सर लोगों को प्यार में धोखा ही मिलता है. कुछ लोग धोखा खाने के बाद रास्ता भटककर गलत रास्ते पर निकल जाते हैं, लेकिन हमने व्यवसाय करने का मन बनाया.

दुकान में कई तरह की शायरी के पोस्टर भी लगा रखे हैं
मंटन अपनी दुकान में कई तरह की शायरी के पोस्टर भी लगा रखे हैं, जिससे प्यार में धोखा खाए लोगों को यहां आने पर मन बहल सके. बी फार्मा कर चुके मंटन बताते हैं कि उनके भाई भी इस काम में मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दुकन में शायरी के पोस्टरों के जरिए धोखा खाए प्रेमियों को जहां मनोरंजन उपलब्ध करवाया जाता है, वहीं सफल प्रेमियों को यहा मुफ्त में चाय पिलाई जाती है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news