Bihar Lok Sabha Election Schedule: बिहार में किस शहर में कब होंगे चुनाव, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2160541

Bihar Lok Sabha Election Schedule: बिहार में किस शहर में कब होंगे चुनाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule: लोकसभा की तारीखों का ऐलान हो गया है. बिहार में सात फेज में चुनाव होने हैं, जिनके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं. तो आइये जानते हैं.

Bihar Lok Sabha Election Schedule: बिहार में किस शहर में कब होंगे चुनाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे. वहीं बिहार में लोकसभा चुनाव सात फेज में होने वाले हैं. जिसके बारे में हम आपको पूरी डिटेल देने वाले हैं. तो आइये जानते हैं.

बिहार लोक सभा चुनाव शेड्यूल (Bihar Lok Sabha Election 2024 Full Schedule)
पहला चरण- 19 अप्रैल
औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई

दूसरा चरण- 26 अप्रैल 
किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

तीसरा चरण- 7 मई 
झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया

चौथा चरण- 13 मई 
दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, मुंगेर

पांचवां चरण- 20 मई 
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर

छठा चरण- 25 मई 
वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज

सातवां चरण- 1 जून 
नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद

चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 2024 सात चरणों में होंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार, नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह के साथ संधू ने 2024 के संसदीय चुनावों के लिए बहुप्रतीक्षित चुनाव तारीखों का ऐलान किया है.

चुनाव आयोग ने कहा कि पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा, इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. तीसरे में 7 मई को 94 निर्वाचन क्षेत्रों और चौथे में 13 मई को 96 निर्वाचन क्षेत्रों में  मतदान होगा. 20 मई को पांचवां, 25 मई को छठा और 1 जून को सातवां चरण होगा. जिसमें निर्वाचन क्षेत्र 57,  57 और 57 रहेंगे.

Trending news