CBSE Result 2023: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. इस बार पहले के मुकाबले कम बच्चे पास हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
CBSE Result 2023: सेंट्रोल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट को लेकर पहले ही अनुमान लगाए जा रहे थे. इस बार का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. लेकिन आंकड़ों को देखें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल कम बच्चे पास हो पाए हैं.
डेटा को देखें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल 10वीं और 12वीं के पासिंग फीसद में गिरावट आई है. 12वीं के रिजल्ट में 5 फीसद तो 10वीं के रिजल्ट में 1 फीसद की कमी देखने को मिली है. बता दें इस बार 10th का रिजल्ट 93.12% फीसद रहा है. वहीं अगर बात करें 2022 के रिजल्ट की तो उसमें 94.40 फीसद बच्चे पास हुए थे.
वहीं बात करें 12वीं के रिजल्ट की तो इस बार पासिंग परसेंटेज 87.33 फीसद रहा, वहीं पिछले साल ये 92.71 फीसद था. पिछले साल 90.68 लड़कियां और 84.67 लडकों ने एग्जाम क्लियर किया था.
सीबीएसई इस बार टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी करने वाला है. बोर्ड का मानना है कि ऐसा करना अनहेल्दी कॉम्पीटीशन को बढ़ाएगा. ऐसे में इस बार टॉप 10 में कौन छात्र रहे हैं इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाएगी.
रिजल्ट के साथ बोर्ड ने 2024 के एग्जाम का भी ऐलान कर दिया है. 10वीं और 12वीं के एग्जाम अगले साल 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगे. इस बात का ऐलान सीबीएसई कंट्रोलर सैंयम भदवाज ने किया है. ये फैसला इसलिए किया गया है कि ताकि स्टूडेंट्स सही तैयारी कर सकें.