Bird Flu के बढ़ते असर को देखते हुए केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam822416

Bird Flu के बढ़ते असर को देखते हुए केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम

भारत में अब तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, इंदौर, केरल, हरियाणा और गुजरात समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. करीब दस राज्यों ने अपने यहां अलर्ट जारी कर दिया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद अब बर्ड फ्लू धीरे धीरे अपने पांव पसार रहा है. अब तक 6 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सरकार राज्यों की सरकारों के अलावा केंद्रीय सरकार भी अलर्ट हो गई है. केंद्र सरकार हालात को संजीदगी को देखते हुए हर राज्य से संपर्क करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है. 

यह भी देखें: भारी बर्फबारी में गर्भवती महिला को 12KM पैदल लेकर गया परिवार, नहीं मिली एंबुलेंस

मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां सैकड़ों की तादाद में कौवे मर गए हैं और उनमें ये वायरस मिला है.  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हालात को देखते हुए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. राज्य में पॉल्ट्री फॉर्म में पक्षियों के सैंपल लिए जाएंगे, इसके लिए जल्द ही राज्य सरकार निर्देश जारी करेगी.

यह भी देखें: बेटी की खुशी में सलमान ने 400 लोगों के मुफ्त में काटे बाल, अरबाज-सोहेल ने भी मनाया जश्न

भारत में अब तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, इंदौर, केरल, हरियाणा और गुजरात समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. करीब दस राज्यों ने अपने यहां अलर्ट जारी कर दिया है. 

यह भी देखें: जब अचानक अपने कर्मचारी का हाल जानने उसके घर पहुंच गए रतन टाटा

क्या है बर्ड फ्लू (Bird Flu)
Bird Flu की बीमारी Avian Influenza वायरस H5N1 की वजह से होती है. ये वायरस इंसानों में पक्षियों के ज़रिए पहुंचता है. World Health Organization के मुताबिक Bird Flu का इंफेक्शन एक शख्स से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचना मुश्किल है. लेकिन ये वायरस जानलेवा है. इससे संक्रमित लोगों की मृत्यु दर 60 प्रतिशत है. 

यह भी देखें: ...जब Saudi Prince ने लगाई शुतुरमुर्ग के साथ रेस, देखें मजेदार VIDEO

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news