Vaccine के लिए नया नियम, इससे ज्यादा पैसों में नहीं दे सकते हैं प्राइवेट अस्पताल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam916486

Vaccine के लिए नया नियम, इससे ज्यादा पैसों में नहीं दे सकते हैं प्राइवेट अस्पताल

हुकूमत की तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, वैक्सीन के रेट तय करने के साथ हर रोज इसकी निगरानी की जाएगी.

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली: मरकज़ी हुकूमत ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के ज्यादा रेट तय कर दिए हैं. अब कोविशील्ड (Covishield) का दाम 780 (600 वैक्सीन की कीमत+5 फीसदी GST+सर्विस चार्ज 150 रुपया) रुपये फी डोज़ होगा. कोवैक्सीन (Covaxin) का दाम 1410 रुपये (1200 रुपया कीमत+60 रुपया जीएसटी+150 रुपया सर्विस चार्ज) फी डोज़ होगा. स्पूतनिक-वी का दाम प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1145 फी डोज़ (948 रुपया वैक्सीन+47 रुपया जीएसटी+ 150 रुपया सर्विस चार्ज) होगा. 

हुकूमत की तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, वैक्सीन के रेट तय करने के साथ हर रोज इसकी निगरानी की जाएगी. ज्यादा रेट वसूलने पर प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. हुकूमत ने रियासतों से कहा है कि 150 रुपये सर्विस चार्ज से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल ना लें. इनकी निगरानी रियासत हुकूमतें को करनी है.

ये भी पढ़ें: अगर आप बनना चाहते हैं लेखक तो सरकार देगी ट्रेनिंग और 3 लाख की स्कॉलरशिप, 31 जुलाई तक करें आवेदन

 

इससे पहले मरकज़ी हुकूमत ने मंगलवार को कहा था कि प्राइवेट इलाकों और अस्पतालों के लिए कोविड-19 टीकों की कीमत वैक्सीन तय करेंगे. वज़रात ने यह भी कहा कि रियासत निजी शोबे की मांग को एग्रीगेट करेंगे, जिसका मतलब है कि वे इस बात की निगरानी करेंगे कि उसके पास कितनी सहुलियात का नेटवर्क है और उसे कितनी खुराक की ज़रूरत है.

ये भी पढ़ें: सपना चौधरी ने बच्चों के साथ आंगन में खेला एक दुलर्भ किस्म का खेल, जिसमें चलते हैं जूते और चप्पल, देखें VIDEO

नीति आयोग के रुक्न डॉ वीके पॉल ने यह भी कहा कि मरकज़ी हुकूतम ने कोविशील्ड की 25 करोड़ खुराक और कोवैक्सिन की 19 करोड़ खुराक खरीदने का हुक्म दिया है. सरकार ने बायोलॉजिकल ई वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक खरीदने का भी हुक्म दिया है, जो सितंबर तक मुहैय्या होगी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news