2 से 17 साल तक के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिखाई हरी झंडी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1005378

2 से 17 साल तक के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 से 17 साल तक के बच्चों के लिए बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.

2 से 17 साल तक के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली: भारत में बच्चों के वैक्सीनेशन की मंजूरी को लेकर लंबे अरसे से इंतेजार है लेकिन अब वो खत्म हो गया है. क्योंकि 2 से 17 साल तक के बच्चों के लिए बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.

कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही इसे लेकर गाइडलाइंस जारी की जाएंगी. उसके बाद ही बच्चों को टीका लगना शुरू होगा.भारत बायोटेक कंपनी ने सितंबर में 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर कोवॉक्सिन का फेज-2 और फेज-3 ट्रायल पूरा किया था. इसके बाद डीसीजीआई की मंजूरी के लिए ट्रायल डाटा जमा किया था. 

भारत में वैक्सीन मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और अब तक 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 95 करोड़ 89 लाख 78 हजार 49 डोज दी जा चुकी है. भारत में 68 करोड़ 65 लाख 80 हजार 570 लोग कम से कम टीके की एक डोज ले चुके हैं, जबकि 27 करोड़ 23 लाख 97 हजार 479 लोगों वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news