Bihar Lockdown: बिहार हुकूमत ने लगाया लॉकडाउन, जानें कब तक रहेगी तालाबंदी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam894929

Bihar Lockdown: बिहार हुकूमत ने लगाया लॉकडाउन, जानें कब तक रहेगी तालाबंदी

रियासत बिहार में जारी कोरोना बोहरान के बीच 15 मई तक के लिए लॉकडाउन (Bihar Lockdown) लगा दिया गया है.

सांकेतिक फोटो  (साभार: ANI)

Patna: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना से निपटने के लिए कई हलकों की तरफ़ से लॉकडाउन लगाने की मांग की जा रही थी. पटना हाई कोर्ट ने भी इस मामले में सख्त रुख अपनाया है. ऐसे में बिहार की नीतीश कुमार की हुकूमत ने पूरी रियासत में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. इस बारे में खुद वज़ीर आला नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है. 

वज़ीर आला नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा 'कल सहयोगी वज़ीरों और अफसरों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया. इसके तफसीली हिदायत और दिगर सरगर्मियों में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने के लिए हिदायत जारी की गई है.

पटना हाईकोर्ट ने भी लॉकडाउन पर पूछा था सवाल
गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट ने भी बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है. सोमवार को जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह और जस्टिस मोहित कुमार शाह की बेंच ने बिहार हुकूमत से पूछा था कि बिहार में लॉकडाउन लगाने की क्या तैयारी है. कब तक रियासत में मुकम्मल लॉकडाउन लगाया जाएगा. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए हुकूमक के सिस्टम को फ्लॉप बताया था. साथ ही रियासती हुकूमत से इस मसले पर मंगलवार यानी आज जवाब देने को कहा.

ये भी पढ़ें: Corona Crisis: महाराष्ट्र में पिछले 30 दिनों में सबसे कम मामले, दिल्ली में टूटा मौतों का रिकॉर्ड, कुछ अहम बातें

याद रहे कि सोमवार को बिहार में कोरोना के 11407 नए मामले सामने आए थे. जबकि 82 मरीजों की मौत भी हुई. नए मामले सामने आने के बाद रियासत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद 1,07,667 पहुंच गई है. 

Zee Salam Live TV:

Trending news