Bharat Jodo Nyay Yatra: असम में राहुल गांधी की यात्रा में हुए हमले के विरोध में काग्रेस राज्य और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. रैली पर हमला करने को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने सोशल मीडिया पर भी ऐतराज जताया है.
Trending Photos
Congress to hold protest: असम में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के काफिलों पर "सुनियोजित हमलों" के विरोध में सोमवार 22 जनवरी को राज्य और जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आपको बता दें राहुल गांधी के काफिले पर बीते कल 21 जनवरी को असम में कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद राहुल गांधी ने नागांव जिले के कलियाबोर में एक रैली के दौरान कहा, “20-25 भाजपा कार्यकर्ता झंडे लेकर मेरी बस के सामने आ गए. जब मैं बस से बाहर आया तो वे भाग गये. उन्हें क्या लगता है कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी और RRS के कार्यकर्ताओं से डरती है?... हमारा जो भी पोस्टर उन्हें फाड़ना है फाड़ सकते हैं. वे चाहे कितनी भी तख्तियां फाड़ दें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.”
Since our entry in Assam, the most corrupt CM in India has been carrying out relentless attacks on our convoys, properties and leaders using his goons.
This is a matter that every Indian must take seriously, because it exposes the BJP’s fascism and hooliganism. All across India,… pic.twitter.com/HiIWCD5jaU
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) January 21, 2024
क्या हुआ था राहुल की यात्रा में
जब राहुल गांधी की बस सोनितपुर के जमुगुरीहाट इलाके से गुजरी तो वहां कुछ लोग लोग इकट्ठा हुए, वो लोग झंडा लहराते हुए "मोदी, मोदी" के नारे लगाने लगे और बस के पास पहुंच गए. जब बस और भीड़ का आमना-सामना हुआ तो राहुल गांधी बस से बाहर निकले और अपना विरोध करने वालों को फ्लाइंग किस्स दिए. हमले की एक वीडियो में में भूपेन बोरा भीड़ के पास आते दिख रहे हैं और भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति उनके सिर पर वार कर रहा है. इसके अलावा हमले में कांग्रेस कार्यकर्ता हेमन्त कोच भी घायल हो गये और कांग्रेस नेता जयराम रमेश की कार पर भी हमला हुआ.
काग्रेस करेगी विरोध प्रधर्शन
सोशल मीडिया पर देर रात एक पोस्ट में कांग्रेस के संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल ने दावा किया कि यात्रा के असम में पहुंचने के बाद से, "भारत के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री" काफिलों, संपत्तियों और उनके घरों पर लगातार हमले कर रहे हैं. नेता अपने गुंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं. "यह एक ऐसा मामला है जिसे हर भारतीय को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि यह भाजपा के फासीवाद और गुंडागर्दी को उजागर करता है. पूरे भारत में, PCCऔर DCC को कल शाम बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया है और यह उजागर किया जाएगा कि कैसे मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. असम के भ्रष्ट मुख्यमंत्री के के खिलाफ़ हमारी लड़ाई - सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक - अविचल जारी रहेगी!"