जारी है दिल्ली में कोरोना का कहर: एक दिन में आए 22.2 हजार नए मामले, 350 लोगों की मौत
Advertisement

जारी है दिल्ली में कोरोना का कहर: एक दिन में आए 22.2 हजार नए मामले, 350 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच चुका है. दिल्ली हेल्थ मिनिस्टरी के मुताबिक राज्य में अब कुल कोरोना मरीजों की तादाद 10,27,715 पहुंच गई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली दिल्ली में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इतवार के रोज़ दिल्ली में 22,933 नए मामले आए जबकि 350 लोगों की मौत हुई. वहीं 21,071 मरीज ठीक भी हुए. लगातार बढ़ते मामलों के बीच अभी भी दिल्ली में कोरोना के मरीजों की तादाद 94 हजार से ज्यादा है, इनमें से 50 हजार से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.

दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच चुका है. दिल्ली हेल्थ मिनिस्टरी के मुताबिक राज्य में अब कुल कोरोना मरीजों की तादाद 10,27,715 पहुंच गई है. इसमें से 9,18,875 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 14,248 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी देखें: कोरोना से लड़ रहे भारत को मिला Burj Khalifa का समर्थन, तिरंगे के रंग में रंगा, देखें VIDEO

पिछले 24 घंटों में 75,912 लोगों की जांच की गई. अब तक 1 करोड़ 67 लाख 81 हजार सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल तादाद 27,366 हो गई है.

वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटो में 69,677 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इनमें 47,960 को पहली और 21,717 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. जिसके बाद अब तक 29 लाख 49 हजार लोगों वैक्सीन लग चुकी है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news