Delhi hit & drag case: पुलिस की पहरेदारी के बाद भी मृतका अंजलि के घर में हुई चोरी; क्या निधि का है हाथ ?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1521140

Delhi hit & drag case: पुलिस की पहरेदारी के बाद भी मृतका अंजलि के घर में हुई चोरी; क्या निधि का है हाथ ?

Delhi hit & drag case: 1 जनवरी को 20 वर्षीय अंजलि की स्कूटी में टक्कर मारकर उसे घसीटने से हुई मौत के बाद सोमवार को उसके घर का ताला तोड़कर किसी ने घर से कीमती सामानों की चोरी कर ली है, जबकि घर की पहरेदारी में पुलिस लगाई गई थी. इस घटना के बाद अंजलि के परिवार ने उसकी दोस्त निधि पर चोरी का इल्जाम लगाया है. 

Delhi hit & drag case: पुलिस की पहरेदारी के बाद भी मृतका अंजलि के घर में हुई चोरी; क्या निधि का है हाथ ?

नई दिल्लीः नए साल के दिन स्कूटी में टक्कर मारने के बाद कार से घसीटे जाने से हुई अंजलि सिंह की मौत के बाद सोमवार को उसके घर चोरी होने का मामला सामने आया है. अंजलि के परिवार ने दावा किया है कि चोरी के पीछे अंजलि की दोस्त निधि का हाथ है, जो दुर्घटना वाले दिन उसकी स्कूटी पर सवार थी. अंजलि की बहन ने कहा, “हमारे पड़ोसियों ने सुबह करीब 7.30 बजे चोरी होने की सूचना दी थी. घर में से बिस्तर, टेलीविजन और कई अन्य सामान गायब है. वहीं, अंजलि के परिवार के एक सदस्य ने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, "कल घर के सामने पुलिस क्यों नहीं थी? पिछले 8 दिनों से पुलिस थी लेकिन क्या ऐसा क्या हुआ कि वहां पुलिस नहीं थी और इसी बीच घर में चोरी हो गई. हमें लगता है, इस चोरी के पीछे निधि का हाथ है.“

अंजलि के मामा ने निधि पर लगाया इल्जाम 
इससे पहले अंजलि के मामा ने दावा किया था कि उसकी सहेली निधि, मामले की चश्मदीद गवाह, यह दावा करके एक साजिश रच रही है कि दुर्घटना के वक्त अंजलि नशे की हालत में थी. अंजलि के मामा ने कहा, "दुर्घटना के बाद से निधि गायब थी. अंजलि के अंतिम संस्कार के बाद वह सामने आई थी. जब घटना हुई थी, तो क्या उसमें मानवता नहीं थी कि वह इसकी सूचना पुलिस या परिवार को दे?’’ उन्होंने कहा कि अंजलि को पीने की आदत नहीं थी और उसकी सहेली झूठ बोल रही थी. निधि के दावे के मुताबिक अगर वह उस रात नशे में थी तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र क्यों नहीं है ?’’

दिल्ली पुलिस की 18 टीम मामले की जांच कर रही है
गौरतलब है कि 20 वर्षीय अंजलि की 1 जनवरी की सुबह मौत हो गई थी, जब उसकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद कार सवार ने उसे दिल्ली में सुल्तानपुरी से कांझवला तक 12 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक खींचती रही, जिससे उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच से दिल्ली पुलिस को निधि के बयान का पता लगाने और रिकॉर्ड करने में मदद मिली है, जो दुर्घटना के वक्त मृतक के साथ पीछे बैठी थी. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस की कुल 18 टीमें मामले की जांच कर रही हैं.

Zee Salaam

Trending news