Delhi News: साउथ दिल्ली के सबसे बड़े साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल के पीछे पार्किंग माफिया ने कब्रिस्तान की जमीन पर गैर-कानूनी तौर पर पार्किंग बना ली है. यहां रोजाना घंटो के हिसाब से पैसों की वसूली की जा रही है.
Trending Photos
Delhi Illegal Parking Of Cemetery Land: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों अवैध पार्किंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है, जिसमें प्रशासन की मिलीभगत से पार्किंग माफिया अपना अवैध धंधा बेखौफ चला रहे हैं. दिल्ली में चाहे MCD का इलाका हो, NDMC का या फिर अन्य कोई डिपार्मेंट, हर जगह पार्किंग माफिया काबिज है. ये सारा खेल प्रशासन की निगरानी में बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है. इसकी वजह से MCD को हर महीने लाखों रुपये के रेवेन्यू का नुकसान झेलना पड़ रहा है.
कब्रिस्तान की जमीन पर गैर-कानूनी पार्किंग
साउथ दिल्ली के सबसे बड़े साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल में रोजाना हजारों की तादाद में लोग घूमने आते हैं. मॉल की अपनी पार्किंग है, लेकिन ज्यादातर लोग चूंकि अपनी-अपनी गाड़ियां से आते हैं, इसलिए पार्किंग की जगह ना काफी साबित होती है, जिसकी वजह से MCD ने मॉल के आगे पीछे कई पार्किंग बना रखी हैं. लेकिन ये जगह भी कम पड़ती है और लोग इधर-उधर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिसकी वजह से गाड़ियों को ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी क्रेन से उठाकर ले जाते हैं. इसी का फायदा उठाकर पार्किंग माफिया ने मॉल के पीछे कब्रिस्तान की जमीन पर गैर-कानूनी तौर पर पार्किंग बना ली है और यहां रोजाना घंटो के हिसाब से पैसों की वसूली कर अपनी जेब भर रहे हैं.
जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन
हैरानी की बात ये है कि लोगों को ये मालूम ही नहीं है कि वो जहां अपनी गाड़ी पार्क कर रहे हैं वो पार्किंग अवैध है. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद ZEE MEDIA की टीम ने मॉल के पीछे कब्रिस्तान की जमीन पर गैर- कानूनी तौर पर बनी पार्किंग का मुआयना किया. वहां के कर्मचारियों से जब पार्किंग के बारे में पूछा गया तो वो कैमरा देखकर घबरा गए और बिना कुछ बोले ही वहां से भाग गए. टीम ने लोकल थाना और ट्रैफिक पुलिस से फोन पर बात की तो उन्होंने भी इस मामले में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. इसके साथ ही इस तरह के मामले को उठाने के लिए ZEE MEDIA की टीम का शुक्रिया दिया और केस दर्ज करके एक्शन लेने की बात कही. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय पार्षद ने इस पूरे मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
रिपोर्ट: मुकेश सिंह
Watch Live TV