Budget 2023: बजट 2023 में शिक्षा को लेकर क्या क्या दिया गया है. इसके अलावा क्या महंगा हुआ है और क्या सस्ता हुआ है पढ़िए
Trending Photos
Education Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट आम बजट 2023 पेश किया. इस बजट में शिक्षा को लेकर भी अहम ऐलान किए गए हैं. यूनियन बजट 2023 में शिक्षा को अब तक का सबसे बड़ा हिस्सा मिला है. इस साल एजुकेशन बजट 1.12 लाख करोड़ रुपये का है.
➤ केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि टॉप एजुकेशन संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन बेहतरीन सेंटर बनेंगे.
➤ इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी सर्विस का इस्तेमाल करते हुए 100 प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी.
➤ सरकार की तरफ से किए गए ऐलानों के मुताबिक देशभर में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे.
➤ कल्चर को बढ़ावा देने के लिए लाइब्रेरी में नेशनल बुक ट्रस्ट, चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट जैसे अन्य संसाधन इलाकाई और अंग्रेजी भाषा में किताबें मुहैया कराई जाएंगीं.
➤ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अगले 3 साल में 38,800 शिक्षक और स्टाफ की भर्ती की जाएगी. बता दें कि देशभर में कुल 740 Eklavya Model Residential Schools हैं, जहां करीब 3.5 लाख ट्राइबल स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं.
➤ नौजवानों को ग्लोबल लेवल की ट्रेनिंग देने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे.
➤ शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे.
क्या सस्ता हुआ:
लिथियम सेल्स, खेती के सामान, साइकिल, कैमरे के लेंस, खिलौने, LED टीवी, कैमरा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बायोगैस से जुड़ी चीजें,
क्या हुआ महंगा:
हीरा, एक्स-रे मशीन, प्लेटिनम, छाता, शराब, सिगरेट, सोने-चांदी से बने गहने, रसोईघर की चिमनी
ZEE SALAAM LIVE TV