दिल्ली में पूर्वांचलियों के खांटी कांग्रेसी नेता AAP में शामिल; बिहार के मधुबनी में है इनका घर
Advertisement

दिल्ली में पूर्वांचलियों के खांटी कांग्रेसी नेता AAP में शामिल; बिहार के मधुबनी में है इनका घर

Ex Congress leader Mahabal Mishra joins AAP: आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पूर्व कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा ने एमसीडी चुनाव से पहले इतवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. 

दिल्ली में पूर्वांचलियों के खांटी कांग्रेसी नेता AAP में शामिल; बिहार के मधुबनी में है इनका घर

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ( Ex. Congress Mahabal Mishra ) दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव से पहले इतवार को अपना पाला बदलते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में एक अवामी जलसे में ‘आप’ का दामन थाम लिया है. 
पश्चिमी दिल्ली के पूर्व लोकसभा सदस्य और द्वारका विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक मिश्रा को 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने के लिए कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था.

मिश्रा के अनुभव से हम सब दिल्ली का विकास करेंगेः केजरीवाल 
महाबल मिश्रा का पार्टी में इस्तकबाल करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में पूर्वांचल समुदाय के लोकप्रिय नेता महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो गए हैं. अवाम और समाज के बीच मिश्रा के अनुभव से हम सब मिलकर दिल्ली और इस मुल्क की तरक्की के लिए काम करेंगे.’’ 

"पूरे देश में पार्टी को मजबूत करूंगा’’ 
‘आप’ में शामिल होने के बाद महाबल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले 30 सालों से लगातार लोगों की सेवा की है. अब मैं पूरे देश में पार्टी को मजबूत करूंगा.’’ 

मिश्रा का बेटा पहले से है आप में 
वहीं, दूसरी तरफ साल 2020 में ‘आप’ में शामिल होने वाले महाबल के बेटे विनय मिश्रा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि एक दिन उनके पिता भी आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे. विनय ने ट्वीट किया, ‘‘जब मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था, तो पिताजी बड़े नाराज हुए थे. मैंने उन्हें कहा था कि ये आम लोगों की पार्टी है, इनके पास जनता के लिए नजरिया है, एक दिन आपको भी आना पड़ेगा.’’ 

बिहार में मधुबनी जिले के निवासी हैं  मिश्रा
उल्लेखनीय है कि मिश्रा ने 1997 में डाबरी वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए एमसीडी में दिल्ली पार्षद के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था. वह 1998 में दिल्ली विधानसभा के नसीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.  वह 2003 और 2008 में विधायक भी चुने गए थे. वह मूल रूप से बिहार में मधुबनी जिले के सिरियापुर के रहने वाले हैं. वह कई वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वांचल समुदाय के एक प्रमुख नेता हैं.

Zee Salaam

Trending news