दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 26 गिरफ्तार, अमेरिकी नागरिकों को ठगने का है इलज़ाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam941327

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 26 गिरफ्तार, अमेरिकी नागरिकों को ठगने का है इलज़ाम

आरोपी अमेरिका में मौजूद अमेजन के ग्राहकों की अमेजन आईडी हैक होने का दावा करके उनसे जबरन वसूली कर रहे थे. कॉल सेंटर बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में चलाया जा रहा था. कॉल पर लोगों को ठगने की कोशिश करते हुए कर्मचारी रंगेहाथ पकड़े गए.

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, फाइल फोटो

नई दिल्ली: अमेजॉन ग्राहक सेवा प्रोवाइडर के तौर पर फर्जी कॉल सेंटर के जरिए 1,250 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को ठगने के इलज़ाम में पांच महिलाओं समेत 26 कर्मचारियों के एक ग्रुप को यहां गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

औसतन, आरोपी रोज़ाना छह अमेरिकी नागरिकों को धोखा देते थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस तरह की अब तक लगभग 1,250 अमेरिकी नागरिकों को ठगा गया है. पुलिस ने कहा, कॉल सेंटर पिछले सात महीनों से चल रहा था और अब तक कुल धोखाधड़ी लगभग 4 करोड़ रुपये (5,25,000 अमरीकी डालर) से ज्यादा है.

कॉल सेंटर के लोग अमेजॉन की तरफ से नियोजित होने का दिखावा कर रहे थे और वीओआइपी कॉलिंग जैसी गैर कानूनी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे कानूनी अंतर्राष्ट्रीय लंबी दूरी के गेटवे को दरकिनार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: वापस Sitapur Jail में शिफ्ट होंगे Azam Khan, मेदांता अस्पताल में पहुंचे अफसर

आरोपी अमेरिका में मौजूद अमेजन के ग्राहकों की अमेजन आईडी हैक होने का दावा करके उनसे जबरन वसूली कर रहे थे. कॉल सेंटर बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में चलाया जा रहा था. कॉल पर लोगों को ठगने की कोशिश करते हुए कर्मचारी रंगेहाथ पकड़े गए.

स्पेशल स्टाफ दक्षिण जिला पुलिस ने 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर 29 कंप्यूटर, दो इंटरनेट स्विच और दो मोडेम और दूसरे सामान जब्त किया है. पुलिस ने खु के आधार पर तलाशी ली और इहाते के चारों ओर निगरानी बढ़ा दी गई.

पुलिस ने कहा कि कॉल सेंटर चलाने के लिए किसी लाइसेंस और हक के बारे में पूछे जाने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका. आरोपी लोगों के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसमें एक व्हाट्सएप ग्रुप में विभिन्न अमेरिकी मोबाइल नंबर थे.

ये भी पढ़ें: Indian Idol में दानिश को सपोर्ट करने पहुंची हालात की मारी रिजवाना को आदित्य ने दिया ये ईनाम

जब ग्राहक इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए वापस कॉल करेगा, तो आरोपी उन्हें एनीडेस्क ऐप के जरिए से अपनी अमेजॉन आईडी की नकली रिपेयर दिखाएगा. पुलिस ने कहा, धोखेबाजों के पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है.
इनपुट- आईएएनएस

 

Trending news