35 साल बाद परिवार में हुई बेटी की पैदाईश, तो दादा हुए खुश, हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचे, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam889262

35 साल बाद परिवार में हुई बेटी की पैदाईश, तो दादा हुए खुश, हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचे, कही ये बड़ी बात

माचार एजेंसी एएनआई को दादा मदनलाल ने कहा, "35 साल बाद हमारी फैमिली में एक बेटी हुई है. इसलिए हमने यह इंतजाम किया है. मैं उस बच्ची के सभी सपने पूरे करूंगा.

35 साल बाद परिवार में हुई बेटी की पैदाईश, तो दादा हुए खुश, हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचे, कही ये बड़ी बात

नागौर: राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) जिले के एक गांव के एक शख्स ने बुधवार को अपनी नवमौलूद बेटी को उनके नाना के घर लाने के लिए एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया. हनुमान प्रजापत की बीवी चुकी देवी ने 3 मार्च को नागौर जिला अस्पताल में अपनी बेटी रिया को जन्म दिया. वहां से वह पच्चे की देखभाल के लिए बच्चे के साथ हरसोलाव गांव में अपने माता-पिता के घर चली गईं. 

प्रजापत ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया "हम अपनी बेटी की आमद को निहायत खार बनाना चाहते थे और दिखाना चाहता था कि मैं अपने फैमीली से कितना प्यार करता हूं.''

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीज़ों के लिए मसीहा बना ये ऑटो ड्राइवर, मुफ्त में पहुंचा रहा हैं अस्‍पताल, सोशल मीडिया पर जारी किया फोन नंबर

गौरतलब है कि प्रजापत  का गांव निम्बड़ी चंदावता और हरसोलोल के बीच लगभग 40 किमी की दूरी है. दूरी तय करने में हेलीकॉप्टर को लगभग 10 मिनट लगे.

हेलीकॉप्टर ने सबसे पहले निम्बड़ी चंदावता से हनुमान प्रजापत और उनके तीन रिश्तेदारों के साथ उड़ान भरी. हरसोलाव में लगभग दो घंटे बिताने के बाद, प्रजापत और दूसरे लोग अपनी बीवी और बेटी के साथ फिर से घर वापस जाने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार हुए.

ये भी पढ़ें: सड़क पर चल रहे शख्स के कंधे पर टंगा बैग यूं बन गया 'आग का गोला', वायरल हुआ ये चौंकाने वाला VIDEO

प्रजापत ने कहा कि यह उनके पिता मदनलाल कुम्हार का आइडिया था, जो अपनी पोती की पैदाईश पर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे बाप रिया के जन्म से बहुत खुश हैं और उन्होंने हेलीकॉप्टर का इंतजाम करने पर जोर दिया था. जब हम हमारे गाँव में उतरे तो खानदान के दूसरे लोगों ने हमारा स्वागत किया.

समाचार एजेंसी एएनआई को दादा मदनलाल ने कहा, "35 साल बाद हमारे परिवार में एक बेटी हुई है. इसलिए हमने यह इंतजाम किया है. मैं उसके सभी सपने पूरे करूंगा.'' क्लास 10 तक पढ़ चुके प्रजापत ने कहा कि लड़कियों और लड़कों को समान माना जाना चाहिए. 
(इनपुट-पीटीआई और एएनआई के साथ)

Zee Salam Live TV:

Trending news