Kisan Andolan: PKMSC के सेक्रेटरी बोले, BJP रख रही है गलत तथ्य
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2109704

Kisan Andolan: PKMSC के सेक्रेटरी बोले, BJP रख रही है गलत तथ्य

Kisan Andolan News​: किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. अब  पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सरवन सिंह का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि बीजेपी मीडिया में गलत तथ्य रख रही है.

Kisan Andolan: PKMSC के सेक्रेटरी बोले, BJP रख रही है गलत तथ्य

Farmers Protest News: किसानों का प्रोटेस्ट जारी है. कई बॉर्डर्स से झड़प की खबरें भी सामने आ रही है. सवाल उठ रहा है कि आखिर जब सरकार बात करने के लिए तैयार है तो किसान मार्च क्यों कर रहे हैं. अब इस मसले को लेकर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सरवन सिंह पंढेर का बयान आया है. उनका कहना है कि सरकार के मंत्री मीडिया में सही तथ्य नहीं पेश कर रहे हैं.

सरवन सिंह ने क्या कहा?

सरवन सिंह का कहना है कि डॉक्टर स्वामिनाथन कमीशन के मुताबिक फसलों के दाम तय किए जाने चाहिएं. किसान और मजदूरों का कर्ज खत्म किया जाना चाहिए और लखीमपुर खीरी में मरने वाले किसानों को इंसाफ मिलना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता है कि सरकार सुन रही है. मीडिया में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि जो एमएसपी का कानून है वह इतनी जल्दी नहीं बन सकता है. ये सीएमसीपी की रिपोर्ट के मुताबिक 23 फसलों पर एमएसपी एनाउंस करते हैं. जिन पर एमएसपी अनाउंस की जाती है उनकी यह खरीद करते हैं और कुछ की नहीं करते हैं.

मीडिया में नहीं रखे जा रहे सही तथ्य

हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि आप एक लीगल गारंटी दे दीजिए कि उस एमएसपी के नीचे हमारी फसल न बिके. मुझे लगता है कि मीडिया में केंद्र सरकार के मंत्री महोदय मीडिया में तथ्यों को सही नहीं रख रहे हैं.

प्रधानमंत्री को आना चाहिए आगे

सरवन ने आगे कहा कि हम कहना चाहते हैं कि पीएम मोदी आगे आएं और किसानों से बातचीत करें. यह हमारी 75 सालों से एक बड़ी मांग रही है और उन्हें यह मानना चाहिए.  2012 में जब पीएम मोदी सीएम थे और वह कंज्यूमर अफेयर कमेटी के चेयरपर्सन थे, तो उन्होंने एमएसपी की मांग की थी.

पहले मान ली मांगे

उन्होंने आगे कहा कि 2 साल पहले आंदोलन हुआ था, तो आपने सभी मांगे मान ली थी और हम से वादा किया था. अब उनको लागू करने का समय है तो आप वक्त मांग रहे हैं. हम चाहते हैं कि सरकार बल प्रयोग को हटाए, और आम माहौल करे. मुझे लगता है कि एक डेमोक्रैटिक कंट्री में कभी ऐसा नहीं होना चाहिए.

Trending news