Fodder scam case: इस मामले में 15 फरवरी को अदालत ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया था. इस मामले से पहले लालू यादव को चार दूसरे केसों में 14 साल की सजा मिल चुकी है.
Trending Photos
Fodder scam case: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को आज डोरंडा चारा घोटाला केस में रांची की CBI की विशेष अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई. साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
इस मामले में 15 फरवरी को अदालत ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया था. इस मामले से पहले लालू यादव को चार दूसरे केसों में 14 साल की सजा मिल चुकी है.
15 फरवरी को CBI की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस. के. शशि ने 41 लोगों को दोषी करार दिया था. अदालत ने सजा के लिए 21 फरवरी की तारीख मुकर्र की थी.
बताया जाता है कि इस मामले में तीन दोषी 15 फरवरी को अदालत में पेश नहीं हुए थे. उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी हो चुका है.
Video: