Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1099180

लालू यादव को हिरासत की अवधि में रहने का देना होगा किराया; जानें उन्हें मिलेगी कौन-सी सुविधाएं

Lalu Prasad Yadav Convicted: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में उनकी सजा के ऐलान के लिए कोर्ट ने 21 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है. 

लालू प्रसाद यादव मेहरून जैकेट में
लालू प्रसाद यादव मेहरून जैकेट में

रांचीः रूम नंबर ए-11, पेइंग वार्ड, फस्र्ट फ्लोर, राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS), रांची. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का यह नया एड्रेस है. चारा घोटाले (Fodder Scam) के पांचवें और सबसे बड़े मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद वह न्यायिक हिरासत में यहां रखे गए हैं. किडनी रोग और डायबिटिज सहित कई बीमारियों से जूझ रहे 73 वर्षीय लालू प्रसाद यादव की रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट (CBI Special Court) ने मंगलवार को दोषी करार दिया है. इस मामले में उनकी सजा के एलान के लिए कोर्ट ने 21 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है, लेकिन मामले में दोषी करार दिए जाने के साथ ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू को किया गया शिफ्ट  
अदालत का फैसला आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अदालत से जमानत या न्यायिक हिरासत में रिम्स भेजने की दरख्वास्त लगाई. अदालत ने उनके मेडिकल पीटिशन को स्वीकार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेजने और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर रिम्स भेजने की इजाजत दे दी. इसके बाद लालू प्रसाद पहले होटवार जेल ले जाए गए. वहां कागजी प्रक्रियाएं पूरी होने और डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच के बाद शाम लगभग साढ़े पांच बजे उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.

उन्हें मिलेगी ये सुविधाएं 
लालू प्रसाद यादव ने रिम्स में अब तक न्यायिक हिरासत में लगभग ढाई वर्ष गुजारे हैं. इस दौरान उन्हें कभी रिम्स डायरेक्टर के बंगल में तो कभी कॉटेज नंबर 13 -14 में रखा गया था. कुछ महीने तक वह रिम्स सुपर स्पेश्यिलिटी कार्डियोलॉजी विभाग में भी रहे. बाद में उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा नंबर 11 में भी रखा गया था. अब मंगलवार को एक बार फिर उन्हें यही कमरा आवंटित किया गया है. उनके कमरे में टीवी, फ्रीज सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source

प्रतिदिन एक हजार रुपये के हिसाब से देना होगा किराया 
लालू प्रसाद जब तक रिम्स में रहेंगे, उन्हें इस वार्ड के लिए प्रतिदिन एक हजार रुपये के हिसाब से किराया चुकाना होगा. रिम्स में उनका इलाज मेडिसिन विभाग के डॉ. विद्यापति की अगुवाई में सात डॉक्टरों की टीम करेगी. इस टीम में डॉ. सीबी शर्मा, डॉ. डी के झा, डॉ. पी के भट्टाचार्य, डॉ. प्रकाश, डॉ. अरशद जमाल और डॉ. प्रज्ञा घोष पंत शामिल हैं.

Zee Salaam Live Tv

TAGS

Trending news