मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर जुमेरात के रोज़ प्लेटफार्म न. 2 का फुट ओवर ब्रिज गिर गया है. जिसमें 7 अफराज ज़ख्मी बताए जा रहे हैं, जिनको ईलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में मुंतकिल कर दिया गया है. यह हादसा सुबह तकरीबन 9:00 बजे के आस पास पेश आया.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर जुमेरात के रोज़ प्लेटफार्म न. 2 का फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और दागर 6 ज़ख्मी बताए जा रहे हैं, जिनको ईलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में मुंतकिल कर दिया गया है. यह हादसा सुबह तकरीबन 9:00 बजे के आस पास पेश आया.
#Breaking_News
भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा ,ओवर ब्रिज की सीढ़ियां गिरने से दो लोगों की मौत सीढ़ियों का मलबा गिरने से कई मुसाफ़िर हुए ज़ख़्मी@RailMinIndia @PiyushGoyal pic.twitter.com/mD0nkB85Qz— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) February 13, 2020
प्लेटफार्म पर कैंटीन चलाने वाले एक शख्स का कहना है कि रेलवे इंतेज़ामिया को फुट ओवर ब्रिज पर प्लेटस के खिसकने की बात बताई थी. फिर भी कोई एकश्न नहीं लिया गया. जबकि डीआरएम का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि लापरवाही कहां बरती गई.