सारस से दोस्ती कर बुरे फंसे आरिफ; यूपी सरकार कर सकती है कार्रवाई
Advertisement

सारस से दोस्ती कर बुरे फंसे आरिफ; यूपी सरकार कर सकती है कार्रवाई

अमेठी के अरिफ इन दिनों पक्षी से दोस्ती को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन पक्षी से दोस्ती करने के बाद आरिफ बुरे फंसे हैं. उनको वन विभाग ने पक्षी रखने के इल्जाम में नोटिस दिया है. वन विभाग ने आरिश से सारस को अलग भी कर दिया है.

सारस से दोस्ती कर बुरे फंसे आरिफ; यूपी सरकार कर सकती है कार्रवाई

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आदमी और सारस की दोस्ती के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. कई वीडियोज में नजर आता है कि आरिफ नाम का शख्स जहां जाता है सारस उसके पीछे आता है. बताया जाता है कि सारस और आरिफ की दोस्ती 7 महीने पुरानी है. लेकिन इस हफ्ते दोनों अलग हो गए हैं. इसकी वजह यह है कि वन विभाग ने सारस को आरिफ से अलग कर दिया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shared post on

(5 days ago) Aircraft Spruce & Specialty embed youtube generator promo codes, coupons & deals, July 2021. Save big w/ (26) verified Aircraft Spruce & Specialty coupon.

वन विभाग ने दिया आरिफ को नोटिस

इसके बाद वन विभाग ने आरिफ को नोटिस भी दिया है. उप प्रभागीय वनाधिकारी गौरीगंज की तरफ से आरिफ को नोटिस भेजा गया है. सारस रखने के मामले में आरिफ के ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. नोटिस के मुताबिक आरिफ ने वन जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन किया है.

आरिफ ने किया था सारस का इलाज

खबरों के मुताबिक यूपी के अमेठी से ताल्लुक रखने वाले आरिफ को ये सारस घायल अवस्था में मिला था. उसकी मरहम पट्टी की. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. दोनों के साथ खाना खाते हुए कई वीडियो भी वायरल हुए. आरिफ सारस के साथ दोस्ती को लेकर इतना ज्यादा मशहूर हो गए कि उनसे मिलने के लिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पहुंचे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shared post on

(5 days ago) Aircraft Spruce & Specialty embed youtube generator promo codes, coupons & deals, July 2021. Save big w/ (26) verified Aircraft Spruce & Specialty coupon.

वन विभाग ने आरिफ को किया अलग

खबरें हैं कि बीते हफ्ते वन विभाग ने सारस को आरिफ से अलग कर दिया और रायबरेली के पक्षी विहार में रखा. यहां से सारस लापता हो गया था. हालांकि ढूंढने पर सारस मिल गया. इसके बाद सारस को फिर से पक्षी विहार में रखा गया. वन विभाग को लग रहा था कि सारस फिर से आरिफ के पास उड़ कर आ जाएगा. इसलिए इस बार सारस को काफी दूर शिफ्ट करने का फैसला किया गया. बताया जाता है कि इस बार सारस को ऐसी जगह रखा जाएगा जहां मौसम उसके अनुकूल हो ताकि वहां उसका मन लग जाए.

Trending news