Indra Gandhi Birth Anniversary: आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती हैं. इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई लीडरों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Trending Photos
Indra Gandhi Birth Anniversary: आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती हैं. इस मौक़े पर सभी उन्हें याद कर रहे हैं. इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम ने एक ट्वीट में कहा कि हमारी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सानिया गांधी ने इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर शक्ति स्थल जाकर उन्हें ख़िराजे अक़ीदत पेश किया. पार्टी के मौजूदा सद्र मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक्स पीएम को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस लीडर भूपिंदर हुड्डा भी शक्ति स्थल पहुंचे और पूर्व पीएम को श्रद्धाजंलि पेश की.
Tributes to our former PM Mrs. Indira Gandhi Ji on her birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2022
इंदिरा गांधी को किया याद
कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. राहुल गांधी की सदारत में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र से गुज़र रही है. इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर इस यात्रा में सिर्फ़ महिलाएं राहुल गांधी के साथ चलेंगी. ऐसा कर महिला शक्ति को दर्शाया जाएगा. इसमें कांग्रेस और पार्टी से जुड़ी शाखाओं की महिलाएं बड़ी तादाद में हिस्सा लेंगी. वहीं प्रियंका गांधी ने भी उन्हें ख़िराजे अक़ीदत पेश किया.
Delhi | UPA chairperson Sonia Gandhi and Congress president Mallikarjun Kharge pay floral tributes to former Prime Minister #IndiraGandhi at Shakti Sthal on her birth anniversary today. pic.twitter.com/onAO1T76Bu
— ANI (@ANI) November 19, 2022
कांग्रेस ने किया ट्वीट
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा, 'श्रीमती इंदिरा गांधी को उनके 105वें जन्मदिन के मौक़े पर हम याद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, इंदिरा गांधी साहस की पर्याय थीं - उन्होंने अमीरों के एकाधिकार को तोड़ दिया, गरीबों की देखभाल की और भारत के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए शक्तिशाली राष्ट्रों को ललकारा. बता दें कि इंदिरा गांधी का 31 अक्टूबर, 1984 को क़त्ल कर दिया गया था. उनके बॉडीगार्ड्स ने ही उनका मर्डर किया था. इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उन्हें आयरन लेडी ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है.
Watch Live TV