केरल में चक्रवात तूफान 'बुरेवी' के चलते कल तेज बरसात के आसार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam798416

केरल में चक्रवात तूफान 'बुरेवी' के चलते कल तेज बरसात के आसार

केरल के 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, सीएम पिनाराई विजयन की अलर्ट रहने की अपील

केरल में चक्रवात तूफान 'बुरेवी' के चलते कल तेज बरसात के आसार

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान निवारे के बाद केरल और तमिलनाडु पर एक और तूफान 'बुरेवी' का खतरा मंडरा रहा है. इस तूफान के चलते कल केरल में तेज बारिश का अंदेशा जताया गया है. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा और अलप्पुझा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि कोट्टयम, एर्नाकुलम, तिरूवंनतपुरम और इदुक्की जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. राहत और बचाव के काम के लिए एनडीआरएफ की छह टीमें केरल पहुंच गई हैं. सीएम पिनाराई विजयन ने रियासत के सभी लोगों से खुद को महफूज रहने की अपील की है.

महकमा मौसमियात के मुताबिक चक्रवाती तूफान के जुनूब तमिलनाडु में चार दिसंबर तक पहुंचने के इमकान हैं. इस दौरान रियासत में 2 और 4 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. खबरों के मुताबिक चक्रवात श्रीलंका के सरहदी इलाकों से गुजरते हुए 3 दिसंबर को इसके मगरिब की ओर मुन्नार की खाड़ी और कन्याकुमारी पहुंचने के इमकान हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news