अधिकारियों ने कहा कि चेंबूर के भारत नगर इलाके से 15 लोगों और विक्रोली के सूर्य नगर से नौ लोगों को बचाया गया है.
Trending Photos
मुंबई: मुंबई के चेंबूर में भारी बारिश की वजह से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. लैंडस्लाइड की दो अलग अलग घटनाओं में 22 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. महानगर के चेंबूर (Chembur Wall collapse) इलाके के भारत नगर में रविवार सुबह एक दीवार के गिर गई. रिपोर्ट के मुताबिक, दीवार के ढहने से आस-पास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है और मलबे में दबने से अब तक यहां 17 लोगों की मौत हो चुकी है. उधर विक्रोली में भी एक मंजिला घर गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. यहां भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
दोनों ही हादसों में कई लोगों के ज़ख्मी होने का भी इमकान है. अधिकारियों ने बताया कि मौके पर बचाव और इमदादी कार्रवाई अब भी जारी है. हादसे के बाद बचाव दल ने कई लोगों को महफूज़ कमामात पर पहुंचाया है.
अधिकारियों ने कहा कि चेंबूर के भारत नगर इलाके से 15 लोगों और विक्रोली के सूर्य नगर से नौ लोगों को बचाया गया है. उन्होंने कहा कि ज़ख्मी लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
विक्रोली और चेंबूर समेत मुंबई के लगभग सभी इलाकों में कल देर रात और आज तड़के कई घंटों तक हुई तेज़ बारिश के बाद लैंडस्लाइड के हादसे से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. इसके मद्देनज़र पूरे शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को खुले में बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
मूसलाधार बारिश से मुंबई के चूनाभट्टी, सायन, दादर और गांधी मार्केट, चेंबूर और कुर्ला एलबीएस रोड के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी सूरते हाल बनी हुई है. समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी वीडियो में बोरीवली पूर्वी इलाके में कारों को पानी में बहता हुआ दिखाय गया है. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में रात आठ बजे से दो बजे के बीच 156.94 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
Zee Salaam Live TV: