Wanaparthy: MBT का आरोप बजरंगदल के लोगों ने की नमाज़ पढ़ रही लड़कियों की पिटाई; Video
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2402107

Wanaparthy: MBT का आरोप बजरंगदल के लोगों ने की नमाज़ पढ़ रही लड़कियों की पिटाई; Video

तेलंगाना के Wanaparthy जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां बजरंगदल से जुड़े कुछ लोगों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की. पूरी खबर पढ़ें.

Wanaparthy: MBT का आरोप बजरंगदल के लोगों ने की नमाज़ पढ़ रही लड़कियों की पिटाई; Video

Wanaparthy: तेलंगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कुछ लोग नमाज पढ़ रही लड़कियों की वीडियो बनाते दिख रहे हैं. मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी) के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के एक स्कूल में नमाज पढ़ने पर बजरंग दल के लोगों ने लड़कियों की पिटाई की है.

तेलंगाना सीएम को लिखा खत

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को लिखे पत्र में उन्होंने दावा किया कि बजरंग दल के मेंबर्स ने वानापर्थी के चाणक्य हाई स्कूल में एंट्री की और स्कूल अधिकारियों की इजाजत से नमाज अदा कर रही कुछ मुस्लिम लड़कियों को धमकाया और उन पर हमला किया.

जुमा के दिन नमाज़ पढ़ रही थी लड़कियां

उन्होंने आगे बताया कि यद्यपि यह घटना शुक्रवार, 23 अगस्त को घटित हुई, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पत्र में उन्होंने लिखा, "मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि कृपया वानापर्थी जिले के पुलिस अधीक्षक को इस मामले की गहन जांच करने और उपरोक्त घटना में शामिल सभी बजरंग दल के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दें."

उन्होंने आगे कहा कि इस घटना ने न केवल मुस्लिम सेंटिमेंट्स को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि इसके साथ ही माता पिता के दिलों में भी डर भर दिया है. एमबीटी प्रवक्ता ने उन वीडियो को भी साझा किया जिसमें बजरंग दल के लोग स्कूल परिसर में मौजूद थे, जब लड़कियां नमाज अदा कर रही थीं. वीडियो में वे परिसर में घुसते और छात्राओं से पूछते नजर आ रहे हैं कि स्कूल में नमाज की इजाजत किसने दी. एक दूसरे वीडियो में वे स्कूल प्रशासन से बहस करते नजर आ रहे हैं.

Trending news