ICSE ने दसवीं कक्षा के इम्तिहान के नतीजों का किया ऐलान; चार छात्रों ने किया टॉप
Advertisement

ICSE ने दसवीं कक्षा के इम्तिहान के नतीजों का किया ऐलान; चार छात्रों ने किया टॉप

ICSE 10th Result 2022: लड़कियों के पास होने का प्रतिशत (99.98 प्रतिशत), लड़कों (99.97 फीसदी) के मुकाबले  में थोड़ा ज्यादा है. पास होने का कुल प्रतिशत 99.97  है.

 

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) ने इतवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. घोषित नतीजों के मुताबिक, चार छात्रों ने 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष मुकाम हासिल किया. शीर्ष मुकाम हासिल करने वाले इन चार छात्रों में हरगुन कौर मथारू (पुणे), अनिका गुप्ता (कानपुर), पुष्कर त्रिपाठी (बलरामपुर) और कनिष्क मित्तल (लखनऊ) शामिल हैं.

इस परीक्षा में 99.6 फीसदी अंक के साथ 34 छात्र दूसरे स्थान पर, जबकि 99.4 प्रतिशत अंक के साथ 72 छात्र तीसरे स्थान पर हैं. लड़कियों के पास होने का प्रतिशत (99.98 प्रतिशत), लड़कों (99.97 फीसदी) की तुलना में थोड़ा ज्यादा है. समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत है.

 कुल 2,535 स्कूलों के छात्रों ने आईसीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा में हिस्सा लिया और कुल 2,31,063 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 54.39 प्रतिशत लड़के और 45.61 प्रतिशत लड़कियां थीं. उम्मीदवारों में 22 दृष्टिबाधित छात्र भी शामिल हैं, जिनमें से सात ने 90 प्रतिशत से ज्अंयादा अंक  हासिल किए हैं. इसी तरह, सीखने में कठिनाई वाले 692 उम्मीदवारों में से 78 ने परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. आईसीएसई परीक्षा 61 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 20 भारतीय भाषाएं, नौ विदेशी भाषाएं और एक शास्त्रीय भाषाएँ  शामिल थीं.  दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में पास प्रतिशत (99.9 प्रतिशत) सबसे अच्छा है, इसके बाद उत्तरी क्षेत्र में 99.98 प्रतिशत पासिंग परसेंटेज है.  

छात्र परीक्षा परिणाम यहां नीचे दिए गए लिंक पर चेक कर सकते हैं; 

https://cisceresults.trafficmanager.net/

Trending news