Udaipur Murder Case: गला काटना और वीडियो बनाना ताकि लोगों की रूह कांप जाए; आरोपियों के मिले थे ऑर्डर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1240643

Udaipur Murder Case: गला काटना और वीडियो बनाना ताकि लोगों की रूह कांप जाए; आरोपियों के मिले थे ऑर्डर

Udaipur Murder: उदयपुर मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस केस में एक नई बात निकलकर बात सामने आई है. ऐसा माना जा रहा है कि आरोपियों को गला काटने का हुक्म मिला था और वह कुछ बड़ा करने की फिराक में थे.

Udaipur Murder Case: गला काटना और वीडियो बनाना ताकि लोगों की रूह कांप जाए; आरोपियों के मिले थे ऑर्डर

Udaipur Murder: उदयपुर हत्याकांड में नई-नई चीजें सामने आ रही हैं. आपको बता दें 29 जून की शाम कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद पुलिस की कुछ तफतीश करने के बाद यह मामला एनआईए के पास चला गया था. अब यूपी एटीएस भी उदयपुर पहुंच गई है और वह आरोपियों से जांच कर सकती है. इस पूरे मामले में कई चीजें निकलकर सामने आ रही हैं. यह मामला सिर्फ धार्मिक कट्टरता का नहीं रह गया है. ऐसी खबरें चल रही हैं कि आरोपियों को कन्हैयालाल की गला रेतक हत्या करने का हुक्म दिया गया था और कहा गया था इसका वीडियो भी बनाया जाए.

"लोगों की कांपनी चाहिए रूह"

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि रियाज और मोहम्मद गौस को कन्हैयालाल को गोली ना मारने के आदेश दिए गए थे. उन्हें कहा गया था कि कन्हैयालाल का आईएसआईएस की तरह गला काटना है और इसके साथ वीडियो बनाना है ताकि लोगों की रूह काप जाए. रियाज और गौस ने उसी वक्त कुछ बड़ा करने की ठान ली थी जब नुपूर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर बयान दिया था.

रिपोर्ट में बताया गया है कि मोहम्मद गौस कई ऐसे कट्टरपंथी और पाकिस्तान से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप्स का हिस्सा था जहां हमेशा भड़काऊ बातें की जाती थीं. इसी व्हाट्सएप ग्रुप पर नुपूर शर्मा के बयान को लेकर भी काफी बाते होती थीं. इसके अलाव गौस मोहम्मद का पाकिस्तान के रहने वाले सलमान हैदर और अबू इब्राहिम के साथ कनेक्शन था.

घर में मिले हैं जाकिर नाइक के भाषण

गौस मोहम्मद सलमान हैदर के साथ लगातार संपर्क में था. सलमान ने ही गौस को कट्टरपंथ माइंडसेट में तबदील किया था. यही वह शख्स था जिसने गौस का आतंकी गतिविधियों में शामिल  रहने वाले इब्राहिम से राबता कराया था. रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों तालिबानी और ISIS वीडियोज़ देखा करते थे.

Zee Salaam Live TV

Trending news