आज भारत की दोनों टीमें होंगी मैदान पर, Mithali Raj और Virat Kohli के नेतृत्व में दिखाएंगी दम
Advertisement

आज भारत की दोनों टीमें होंगी मैदान पर, Mithali Raj और Virat Kohli के नेतृत्व में दिखाएंगी दम

शुक्रवार यानी आज भारतीय क्रिकेट टीम की दोनों नेशनल टीमें मैदान पर उतरेंगी. भारत और इंग्लैंड के दरमियान होने वाले 5 टी-20 मुकाबिलों का की सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद में खेला जाएगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: शुक्रवार यानी आज भारतीय क्रिकेट टीम की दोनों नेशनल टीमें मैदान पर उतरेंगी. भारत और इंग्लैंड के दरमियान होने वाले 5 टी-20 मुकाबिलों का की सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी आज लखनऊ में साऊथ अफ्रीका के तीसरा बनडे मुकाबिला खेलने उतरेगी.

यह भी पढ़ें: डिलीवरी ब्वॉय ने बताई सच्चाई! महिला ने कहे थे अपशब्द, चप्पल भी मारा, जानिए आगे क्या कहा

अहमदाबाद में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड (India Vs Englan T20) अहमदाबाद में शाम 7 बजे से शुरू होगा. बता दें कि भारतीय और इग्लैंड के लिए यह टी-20 सीरीज बेहद अहम है. क्योंकि इसी साल टी-20 वर्ल्डकप होना है और ICC रैंकिंग में इंग्लैंड पहले और भारत दूसरे मकाम काबिज है. भारत के पास आंकड़ों में तब्दीली के लिए यह अच्छा मौका होगा. 

दूसरी जानिब मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम साऊथ अफ्रीका खिलाफ लखनऊ में तीसरा वनडे मुकाबिला खेलेगी. 5 मैचों की वनडे सीरीज में अभी दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबिले जीते हुए हैं. ऐसे में भारतीय टीम 2-1 से बढ़त बनाने का अच्छा मौका है. 

यह भी पढ़ें: युवक ने जीजा की गर्दन कुल्हाड़ी से काटी, बोरी में रखकर पहुंचा थाने, बहन ने लगा ली फांसी

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.

यह भी पढ़ें: शरीर को मजबूत और गर्म रखने के लिए करें छुआरे का इस्तेमाल, पुरुष के लिए है बहुत फायदेमंद

भारत के खिलाफ इंग्लैंड टी-20 टीम
जोस बटलर (विकेट कीपर), इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, डेविन मलान, जोनी बेयरिस्टो, बेल स्टोक्स, मुईन अली, सैम करन, क्रिस जोर्डन, जोफरा आर्चर, आदिल रशीद, सैंब्लिंग्स, रीसी टोप्ले, मार्क वुड, टॉम करन, लियाम लिविंग्सटन.

इस तिथियों को होंगे टी-20 मुकाबिले
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 12 मार्च: अहमदाबाद
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 14 मार्च: अहमदाबाद
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 16 मार्च: अहमदाबाद
चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय 18 मार्च: अहमदाबाद 
पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय 20 मार्च: अहमदाबाद

यह भी पढ़ें: "52 गज का दामन" की सिंगर रेणुका पंवार का स्वीट सॉन्ग "धन्यवात तेरा रे" मचा रहा धमाल

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news