डिलीवरी ब्वॉय ने बताई सच्चाई! महिला ने कहे थे अपशब्द, चप्पल भी मारा, जानिए आगे क्या कहा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam864140

डिलीवरी ब्वॉय ने बताई सच्चाई! महिला ने कहे थे अपशब्द, चप्पल भी मारा, जानिए आगे क्या कहा

कामराज नाम के डिलीवरी ब्वॉयर ने 'द न्यूज मिनट' से बात करते हुए कहा,"मैं उनके अपार्टमेंट के दरवाजे पर पहुंचा और उन्हें खाने दिया....

डिलीवरी ब्वॉय ने बताई सच्चाई! महिला ने कहे थे अपशब्द, चप्पल भी मारा, जानिए आगे क्या कहा

नई दिल्ली: पिछले दिनों बेंगलुरु में एक जोमेटो डिलीवरी ब्वॉय के द्वार महिला की नाक पर मुक्का मारने का मामला सामने आया था. डिलीवरी ब्वॉय पर आरोप था कि उसने महिला के ज़रिए ऑर्डर लेट की वजह से कैंसिल करने पर महिला की नाक पर मुक्का मार दिया था. जिसके बाद महिला ने एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किए. अब इस मामले में डिलीवरी ब्वॉय का बड़ा बयान सामने आया है. 

यह भी पढ़ें: युवक ने जीजा की गर्दन कुल्हाड़ी से काटी, बोरी में रखकर पहुंचा थाने, बहन ने लगा ली फांसी

कामराज नाम के डिलीवरी ब्वॉयर ने 'द न्यूज मिनट' से बात करते हुए कहा,"मैं उनके अपार्टमेंट के दरवाजे पर पहुंचा और उन्हें खाने दिया. उन्होंने कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट का ऑप्शन चुना था और जब मैंने उनसे पैसों की उम्मीद की तो उन्होंने पूछा खाना लाने में देर क्यों हुई. जिसके बाद मैंने मैंने ट्रैफिक और खराब सड़कों की वजह डिलीवरी में हुई देरी के लिए उनसे माफी मांगी लेकिन बर्ताव बेहद खराब था."

यह भी पढ़ें: 4 महीनों में तीसरी बार भारत बंद का ऐलान, होली दहन पर जलाई जाएंगी कृषि कानून की कॉपियां

कामराज ने आगे बताया,"मैंने उन्हें हालात से आगाह कराया लेकिन वह जोर देकर कहती रहीं कि ऑर्डर करने के 40-50 मिनट के अंदर खाना डिलीवर करना होता है. मैं इस काम को दो साल से भी ज्यादा समय कर रहा हूं और यह पहली बार है. जब मुझे इस तरह के हालात का सामना करना पड़ा."

यह भी पढ़ें: शरीर को मजबूत और गर्म रखने के लिए करें छुआरे का इस्तेमाल, पुरुष के लिए है बहुत फायदेमंद

डिलीवरी ब्वॉय ने बताया,"कस्टमर हितेशा ने खाना खा लिया और ऑर्डर के पैसे देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह जोमेटो चैट सपोर्ट के साथ बात कर रही थी और चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसके बाद जोमेटो सपोर्ट ने मुझे बताया कि कस्टमर रिक्वेस्ट पर ऑर्डर कैंसिल कर दिया, फिर मैंने महिला से खाना वापस करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मुझे खाना वापस देने से इनकार कर दिया."

यह भी पढ़ें: "52 गज का दामन" की सिंगर रेणुका पंवार का स्वीट सॉन्ग "धन्यवात तेरा रे" मचा रहा धमाल

कामराज ने बताया,"महिला के खाना वापस न करने के बाद मैं वापस जाने के लिए लिफ्ट की जानिब बढ़ा तो उसने मुझे हिंदी में गलत अल्फाज़ बोले और मुझे चप्पल मारा." डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि उनके इस हमले से बचने से मैंने अपने हाथ का इस्तेमाल किया और महिला ने मेरे हाथ हटाने की कोशिश को गलती से मेरी अंगूठी उनकी नाक पर लग गई जिससे वो जख्मी हो गईं. डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि यह किसी भी तरह का पंच नहीं था.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news