T-20 World Cup: विराट के एक ट्वीट पर Indo-Pak फैंस आमने-सामने, कोहली भी हुए ट्रोल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1012437

T-20 World Cup: विराट के एक ट्वीट पर Indo-Pak फैंस आमने-सामने, कोहली भी हुए ट्रोल

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T-20 World Cup 2021) में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दोनों मुल्कों के फैंस के दरमियान जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और बेसब्री से वे इसका इंतज़ार कर रहे हैं.

File Photo

नई दिल्ली: यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप 2021  (T-20 World Cup 2021) का आग़ाज़ 17 अक्टूबर से हो चुका है. इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है. इस मैच को लेकर दोनों मुल्कों के फैंस के दरमियान जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और बेसब्री से वे इसका इंतिज़ार कर रहे हैं.

इसी दरमियान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का एक ऐसा ट्वीट आया है, जिसको लेकर भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर भिड़ गए.

ये भी पढ़ें: Exclusive: शोएब अख्तर ने की ZEE News की तारीफ, Rohit-Virat को लेकर दिया बड़ा बयान

दरअसल, विराट कोहली ने अपने ब्रैंड Wrogn का प्रमोशन करने के लिए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि लोग पूछ रहे हैं. संडे को बड़ा मैच है. क्या आप नर्वस हैं? मेरा जवाब- Wrogn यानी गलत.

विराट कोहली के इस ट्वीट पर दोनों मुल्कों भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर फिड़ गए, बल्कि विराट कोहलो भी इसकी ज़द में आ गए और लोग उन्हें भी ट्रोल करने लगे. कोहली के इस ट्वीट की वजह से ना सिर्फ पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें ट्रोल किया बल्कि कुछ भारतीय फैंस ने भी उन्हें मैच से पहले प्रैक्टिस करने की सलाह दे डाली.

एक शख्स ने लिखा कि कोहली पाकिस्तान के साथ बड़े मैच के लिए प्रैक्टिस करने की जगह कोहली विज्ञापनों में वक्त दे रहे हैं. इसी तरह एक फैन से लिखा कि भाई, धोखा से भी हारा तो सोच लेना. 

इसी बीच एक पाकिस्तानी फैन ने लिखा कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आपका ट्वीट ज़ाहिर करता है कि इस मैच का प्रेशर आपके दिमाग में काफी चढ़ चुका है. पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी इस मैच को लेकर ना ज्यादा बात कर रहे हैं और ना ही कोई ट्वीट कर रहे हैं, क्योंकि वे इसे एक आम मैच की तरह से ले रहे हैं और वे इस मैच को लेकर उलझन से फ्री हैं.

इस पर एक इंडियन फैंस रद्देअमल का इज़हार करते हुए लिखा कि विराट कोहलो खूद से कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं करते हैं और ना उन्होंने कभी पाकिस्तानी टीम या उनके खिलाड़ियों को कभी गलत बोला. कोहली की पीआर टीम उनकी सोशल मीडिया संभालती है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news