ITBP के जवानों ने लद्दाख की 18,000 फीट बर्फीली ऊंचाई पर किया योग, देखिए PHOTOS
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam925028

ITBP के जवानों ने लद्दाख की 18,000 फीट बर्फीली ऊंचाई पर किया योग, देखिए PHOTOS

पिछले सालों की तरह, आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में 13,000 से 18,000 फीट तक की ऊंचाई वाली सीमा चौकियों पर योग किया.

PHOTO: बशुक्रिया डीडी न्यूज ट्विटर

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा (India China Border) पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने सोमवार को बर्फ से ढकी 18,000 फीट ऊंचाई पर मौजूद हिमालय की चोटी पर योग किया. 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिमालय में बर्फबारी के बीच आईटीबीपी के जवानों ने योग किया.

पिछले सालों की तरह, आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में 13,000 से 18,000 फीट तक की ऊंचाई वाली सीमा चौकियों पर योग किया.

यह भी देखिए: Whatsapp पर लड़कियों के अश्लील फोटो भेजकर चला रहे थे देह व्यापार, इस तरह हुआ खुलासा

इस मौके पर कुछ आईटीबीपी कर्मियों ने हिमाचल प्रदेश में 16,000 फीट, लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर 14,000 फीट, अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में पशु परिवहन स्कूल में घोड़ों के साथ और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर लद्दाख में गलवान वादी के पास योग किया, जहां पिछले साल 15 जून को चीनी फौज के साथ झड़पों में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.

यह भी देखिए: Yoga Day Special: आजमाएं ये 5 योगासन, कई बीमारियों में फायदे खुद महसूस करेंगे, देखिए VIDEO

विशेष पर्वतीय बल, आईटीबीपी, लद्दाख में काराकोरम र्दे से अरुणाचल प्रदेश के जचेप ला तक सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी पर तैनात हैं, जो भारत-चीन सरहद के 3,488 किलोमीटर को कवर करता है और पश्चिमी, मध्य और भारत-चीन सीमा के पूर्वी क्षेत्र में 9,000 से 18,800 फीट की ऊंचाई पर सीमा चौकियों की निगरानी करता है.

(इनपुट: आईएएनएस)

Trending news