खेल के मैदान में फैंस के ज़रिए आपने तरह-तरह की हरकतें देखी होंगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रग्बी के मैच के दौरान घटी इस घटना का वीडियो देखकर आप रह जाएंगे. क्योंकि एक महिला मैदान में टॉपलेस होकर उतर गई. इस दौरान उसे पकड़ने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सिक्योरिटी कर्मी ने महिला को पकड़ा तो बहुत तेज धक्का लग गया था.
Trending Photos
Topless Woman in Rugby Ground: खेल कोई भी हो उसके दीवानों की कमी नहीं है और स्टेडियम भी उनसे भरे रहते हैं. फैन अपनी-अपनी टीमों को चियर करने के लिए मैदान में जाते हैं और वहां जाकर खूब मजे भी करते हैं. हालांकि जिनकी पसंदीदा टीम हार जाती है वो मायूस भी हो जाते हैं. इस बीच कुछ ऐसी घटनाएं पेश आ जाती हैं जो काफी हैरान कर देती हैं. एक ऐसी घटना की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Video: Khesari Lal Yadav का टैटू गर्ल संग डांस वीडियो वायरल, 'कजरा' का सपना हुआ सच
घटना ऑस्ट्रेलिया की है, यहां रग्बी के मुकाबले के दौरान एक महिला फैंस ने इतनी खतरनाक हरकत कर दी कि जो भी उसको देख रहा है हैरान रह जाता है. Gold Coast Titans और Parramatta Eels के दरमियान खेले जा रहे रग्बी का मैच चल रहा था कि एक महिला टॉपलेस होकर मैदान में उतर गई. उसने ऊपर सिर्फ ब्रा पहनी हुई थी और मैदान में दौड़ी चली जा रही थी.
महिला को इस हालत में देखकर हर हैरान था. टॉपलेस महिला को वहां पर मौजूद सिक्योरिटी कर्मियों ने बड़े मुश्किल से काबू पाया और मैदान से बाहर किया. महिला का नाम जेवन जोनसन (Javon Johanson) बताया जा रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक और नई बहस सिक्योरिटी कर्मियों के रवैये को लेकर होने लगी. कई लोगों ने पुलिस के एक्शन को गलत बताया तो कुछ लोगों ने महिला को ही कसूरवार ठहराया. एक खबर के मुताबिक महिला यह हरकत उसके दोस्तों के कहने पर की थी.
देखिए वीडियो
How they deal with pitch invaders in Australia… pic.twitter.com/442I8YnGIC
— Football Away Days (@FBAwayDays) April 10, 2022
ZEE SALAAM LIVE TV