Jaun Elia Poetry: 'इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ', पढ़ें जौन एलिया के चुनिंदा शेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1372502

Jaun Elia Poetry: 'इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ', पढ़ें जौन एलिया के चुनिंदा शेर

Jaun Elia Poetry: जौन एलिया साहित्यिक पत्रिका 'इंशा' के संपादक रहे. उन्होंने उर्दू लेखक ज़ाहिद हिना से शायरी सीखी. बाद उन्हीं से शादी भी की. वह अभी भी दो पत्रिकाओं, जंग और एक्सप्रेस में लिखती हैं. जॉन एलिया ने 1980 के दशक के मध्य में तलाक ले लिया.

Jaun Elia Poetry: 'इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ', पढ़ें जौन एलिया के चुनिंदा शेर

Jaun Elia Poetry: जौन एलिया उर्दू के मशहूर शायर, पत्रकार, विचारक, अनुवादक, गद्यकार, बुद्धिजीवी थे. जौन एलिया की पैदाइश 14 दिसंबर 1931 को अमरोहा में हुई. यह अब के शायरों में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले शायरों में शुमार हैं. शायद, यानी, गुमान इनकी दो मशहूर किताबें हैं. जौन एलिया 8 नवंबर 2002 में इंतेकाल कर गए. जौन एलिया पाकिस्तान के साथ भारत और पूरी दुनिया में अदब के लिए जाने जाते हैं.

जो गुज़ारी न जा सकी हम से 
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है 
---
मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस 
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं 
---
ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता 
एक ही शख़्स था जहान में क्या 
---
सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं 
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं 
---
क्या सितम है कि अब तिरी सूरत 
ग़ौर करने पे याद आती है 
---
किस लिए देखती हो आईना 
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो 
---
मुस्तक़िल बोलता ही रहता हूँ 
कितना ख़ामोश हूँ मैं अंदर से 

यह भी पढ़ें: Poetry on Happiness: 'वो दिल ले के ख़ुश हैं मुझे ये ख़ुशी है', पढ़ें ख़ुशी पर बेहतरीन शेर

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी 
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में 
---
कौन इस घर की देख-भाल करे 
रोज़ इक चीज़ टूट जाती है
---
और तो क्या था बेचने के लिए 
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं 
---
कितनी दिलकश हो तुम कितना दिल-जू हूँ मैं 
क्या सितम है कि हम लोग मर जाएँगे 
---
सोचता हूँ कि उस की याद आख़िर 
अब किसे रात भर जगाती है 
---
इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ 
वगरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैं ने 
---
उस गली ने ये सुन के सब्र किया 
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं 
---
मुझे अब तुम से डर लगने लगा है 
तुम्हें मुझ से मोहब्बत हो गई क्या 
---
हम को यारों ने याद भी न रखा 
'जौन' यारों के यार थे हम तो 
---

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news