Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली इंतेख़ाबात में भाजपा (BJP) की बड़ी शिकस्त के बाद BJP के जनरल सैक्रेट्री ने कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल के हनुमान जी वाले बयान को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी स्कूलों/मदरसों में पढ़ाया जाना चाहिए.
कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवील को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यकीनी ही जो हनुमान जी की शरण में आता है, अब वक्त आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी स्कूलों, मदरसों समेत तमाम तालीमी इदारों में भी ज़रूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों महरूम रहें.
केजरीवाल ने क्या कहा था
दिल्ली में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्लीवालों ग़ज़ब कर दिया आई लव यू. ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने अपना बेटा मानकर मुझे अपनी हिमायत दी. दिल्ली ने तीसरी बार बेटे पर यकीन किया. नई सियासत मुल्क के लिए अच्छे इशारे हैं, दिल्ली ने नई सियासत को जन्म दिया है, ये मेरी नहीं दिल्ली वालों की जीत है, सिर्फ दिल्ली नहीं, भारत माता की जीत है, हनुमान जी ने आज दिल्ली पर कृपा बरसाई है. आज ये साफ़ है कि वोट उसको, जो काम करेगा, अगले पांच सालों में दिल्ली में मिलकर काम करेंगे. केजरीवाल ने मज़ीद कहा था कि मैं हनुमान जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि आज मंगल है और ये हनुमान जी का दिन है, हनुमान जी ने दिल्ली पर कृपा बरसाई है.