Karnatka Election 2023: मशीन में बंद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, देखिए एग्जिट पोल में कौन जीता?
Advertisement

Karnatka Election 2023: मशीन में बंद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, देखिए एग्जिट पोल में कौन जीता?

Karnatka Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो गए हैं. इसका रिजल्ट 13 मई को आएगा. ज्यादातर एक्जिट पोल में या तो कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर दिखाई गई है या फिर कांग्रेस को जितता हुआ दिखाया गया है.

Karnatka Election 2023: मशीन में बंद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, देखिए एग्जिट पोल में कौन जीता?

Karnatka Election 2023: कर्नाटक में आज यानी बुधवार 10 मई को विधानसभा के लिए वोटिंग हुई. पूरे कर्नाटक में 40 फीसद मतदान हुआ है. सभी पार्टियों ने 224 विधानसभा सीटों पर 2615 उम्मीदवार उतारे थे. इसमें से 901 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. वोटों की गिनती 13 मई को होगी. भाजपा ने जहां सभी 224 सीटों पर अपने उम्ममीदवार उतारे तो वहीं कांग्रेस ने 221 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वोटिंग के लिए पूरे कर्नाटक में 58545 बूथ बनाए गए थे. 

भाजपा कांग्रेस ने लगाया जोर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने खूब जोर शोर से प्रचार किया. कांग्रेस और भाजपा दोनो ही राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही है. हालांकि कई एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के दरमियान कांटे की टक्कर बताई जा रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस को बढ़त देते दिखा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 'सिर्फ एक बंदा काफी है' फिल्म से डरा जेल में बंद आसाराम; रिलीज रोकवाने पहुंचा कोर्ट

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

ABP C-Voter Exit Poll में कांग्रेस को 100 से 112. भाजपा को 83 से 95, जेडीएस को 21 से 29 और अन्य दलों को 2 से 6 सीटें दिखाई गई हैं. 
News Nation CGS के मुताबिक भाजपा को 114 सीटें, कांग्रेस को 86 सीटें तो वहीं जेडीएस को 21 सीटें जीतते हुए दिखाया गया है.
Jan Ki Baat के मुताबिक कांग्रेस को 91 से 106, भाजपा को 94 से 117, जेडीएस को 14 से 24 तो वहीं अन्य को 0 से 2 सीटें मिल रही हैं.
Matrize के मुताबिक कांग्रेस को 103 से 118, भाजपा को 79 से 94 तो वहीं जेडीएस को 25 से 33 सीटें मिल रही हैं.
Pmarq के मुताबिक कांग्रेस को 94 से 108 , भाजपा को 85 से 100, जेडीएस को 24 से 32 सीटें मिल रही हैं.
Polstrat के मुताबिक भाजपा को 99 से 109 सीटें मिली हैं तो कांग्रेस को 88 से 98 सीटें मिली हैं और जेडीएस को 21 से 26 सीटें मिली हैं.

Zee Salaam Live TV:

 

Trending news